तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 नवंबर 2010
कोटा में विकास की धीमी रफ्तार से मंत्री धारीवाल ही खफा
राजस्थान के कोटा में पिछले दो वर्षो से चल रहे विकास कार्य अब तक पुरे नहीं होने और सभी कार्य धीमी गति से चलाये जाने पर कल कोटा के मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने सभी इंजीनियरों और ठेकेदारों को अआदे हाथों लिया कल धारीवाल जी ने स्टेशन पर सडक मार्ग छोड़ा करने के कार्य , पुलिया दोहरीकरण के कार्य और सडक निर्माण कार्यों का अवलोकन किया लेकिन सभी कार्य नो दिन चले अढाई कोस की तर्ज़ पर धीमी गति से चलते नजर आये और बस धारीवाल जी इंजीनियरों की इस लापरवाही पर बिफर पढ़े उन्होंने इस लेट लतीफी के लियें ठेकेदारों को तुरंत नोटिस देने और घटिया सडक निर्माण के लियें भी ठेकेदारों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए कल दिन भर जब धारीवाल जी सडकों पर विकास कार्यों की गति का अवलोकन कर रहे थे तो सभी अधिकारी उनके आगे पीछे यह दुआ करते चल रहे थे के कहीं पिछली बार की तरह इस बार उनके निलम्बित होने का नम्बर ना आजाये । ध्यान रहे पिछले दिनों धारीवाल जी ने मोके पर ही तीन इंजीनियरों को निलम्बित करने के निर्देश दिए थे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)