आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जून 2010

चम्बल किनारे अतिक्रमण से अधिकारी दुखी

कोटा में चम्बल के किनारे लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लेने से अधिकारियों की जान पर बन आई हे चम्बल घडियाल अभ्यारण्य क्षेत्र घोषित होने के बाद से वन विभाग की ज़िम्मेदारी में भी आती हे कुछ दिनों पहले जब अतिक्रमण कर मकान बनाये जा रहे थे तब कोटा जिला प्रशासन, नगर निगम ,नगर न्यास ,वन विभाग के सभी अधिकारी खामोश थे अब जब मकान बन गये बस्तिया बस गयीं निगम न्यास ने बस्तियों में सुविधाएं उपलब्ध करा दी तब अखबारों की खबर से अधिकारी लोग पहले एक दुसरे पर टालमटोल कर अब चेते हें लेकिन उन्होंने कल पहली बार जब नदी किनारे अवेध बसी इस बस्ती को देखा तो वोह यहा बने आलिशान मकानों और सुख सुविधाओं को देख कर चोंक गये अब वोह इस मामले में एक दुसरे विभाग पर ज़िम्मेदारिया डालने की जुगत में लगे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

डॉक्टर दिवस पर डॉक्टर्स अपनी क़सम याद करें

आज डॉक्टर रोय के जन्म दिन डॉक्टर दिवसके रूप में बनाया जा रहा हे डॉक्टरों का आम जनता के प्रति क्या रवय्या रहा हे यह सारा देश जानते हें सही मायनों में कुछ एक अपवादों को छोड़ दें तो डॉक्टरों की जनता मने छवि मसीहा के स्थान पर शेतान की बन गयी हे हालात यह हें के चिकित्सा परिचालन नियम २००२ के प्रावधानों के तहत चिकित्सकों की जो जिम्मेदारियां कर्तव्य निर्धारित किये हें उस तरफ किसी चिकित्सक का ध्यान नहीं हे कहने को तो चिकित्सक मानव सेवा के रूप में मरीजों की बिना किसी व्यवसायिकता के सेवा करने की शपथ लेते हें लेकिन असोप्तालों ,घरों और निजिचिकित्साल्यों पर मरीजों के साथ केसा सुलूक होता हे सारा देश जानता हे कोटा सहित पुरे देश में चिकित्सक नियमोंके खिलाफ विज्ञापन बाज़ी का खुला खेल कर प्रोफेशनल अपराध कर रहे हें जबकि किसी भी चिकित्सक ने अपने मरीजों का रिकोर्ड तीन साल तक सजों के नहीं रखा हे इतना ही नहीं चिकित्सा पर्चों अस्पताल के बाहर डॉक्टर साहब का मेडिकल कोंसिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी अंकित नहींकिया गया हे इस मामले में प्रशासन की चुप्पी संदिग्ध लगती हे और ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स दे एक तमाशा ढकोसला सा लगने लगता हे। अख्तर खान अकेला कोटा rajsthan

जयपुर में दिखावटी कमिश्नर प्रणाली

राजस्थान सरकार नये पुलिस अधिनियम और जयपुर की कानून व्यवस्था की जरूरतों को देखते हुए जयपुर में कमिश्नर प्रणाली लागु करने जा रही हे ,जयपुर में अगस्त माह तक चालु की जाने वाली कमिश्नर प्रणाली में कानून और विधि नियमों का ध्यान नहीं रखा जा रहा हे हालात यह हे के देश में जो कमिश्नर के अधिकार हे उनमे कटोती कर राजस्थान के जयपुर के पुलिस कमिश्नर को प्रयोग के तोर पर अधिकार दिए जायेंगे , कहते हें के कमिश्नर को मामूली से अधिकार ही मिलेंगे जिनमे लाइसेंस कानून व्यवस्था के प्रशासनिक अधिकार अभी उन्हें नहीं दिए जायेंगे अगर ऐसा पंगु कमिश्नर जयपुर को मिला तो फिर तो राजधानी में तालमेल के अभाव और राजनितिक हस्तक्षेप के चलते अपराधियों की पो बाढ़ हो जायेगी इस लियें राजस्थान सरकार को प्रस्तावित जयपुर के कमिश्नर को और अधिकार देने के बारे में सोचना होगा नहींतो स्थिति सुधरने की जगह बिगड़ जायेगी और सरकार की वावाही की जगह सरकार का मजाक उड़ाया जाएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश के इंजीनियर अब बेरोजगार हें

तकनीकी शिक्षा जहां एक बार कोर्स करने के बाद जॉब की गारंटी मानी जा रही थी वहीं आज देश में इंजीनियरों की बड़ी फसल पक जाने के बाद जब फसल कट कर तय्यार हुई तो रोज़गार के साधन अचाब्क कम हो गये एक तो नोकरी में कोम्पितिशन आ जाने से कम्पनियां कम वेतन में काबिल लोगों को रखने लगीं और फिर अब कम्पनिया इस मामले में इंजीनियर्स को रिजेक्ट कर अपनी मनमानी शर्तों पर नोक्रियाँ दे रही हें कम्पनियों के इस तोल मोल भाव के रवय्ये के चलते देश में खासकर कोटा हाडोती में बेरोजगार इंजीनियरों की लाइन लग गयी हे और उनके रोज़गार के अवसर घट गये हें सरकार को इस मामले में अब तक कोई निति बना लेना चाहिए थी लेकिन सरकार का ध्यान अब तक इस समस्या पर नहीं गया हे और यह समस्या दिन बी दिन बदती जा रही हे यदि वक्त रहते सरकार ने इ समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो ऐसे बेरोजगारों में निराशा का वाइरस फेलने से आत्महत्याओं का दोर चलने की संभावना हे जो इस देश के भविष्य के लियें खतरनाक हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश के सुकून के लियें सत्ता छोड़ने का उदाहरण

देश के सुकून सुख शान्ति के लियें नेपाल के प्रधानमन्त्री ने स्वेच्छा से सत्ता का सुख त्यागते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया हे सभी सेनेटों में बहुमत होने के बाद भी नेपाल के प्रधानमन्त्री माधव राव ने माओवादियों को उनका वायदा याद दिलाया जिसमे न उन्होंने सत्ता छोड़ने पर हिंसा त्याग देने अपने युवाओं को भटकाव का रास्ता छोड़ने की अपील करने और देश के विकास में सहयोग करने की बात कही थी शायद यह किसी लोकतंत्र प्रणाली से चुने गये प्रधान मंत्री का पहला उदाहरण हे जिसमें देश के खातिर किसी ने अपना पद त्यागा हो एक पड़ोसी देश के नेपाल प्रधानमन्त्री हें और एक हमारे प्रधान मंत्री हें जो हें के मानते ही नहीं इसी लियें देश ब्र्बाड़ोर टकराव की और बढ़ रहा हे मनमोहन और देश के बाक़ी राजनेताओं को इनसे सबक लेना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में अपर जजों की परीक्षा

राजस्थान में लगभग 60से भी अधिक एडी जे यानी अतिरिक्त जज की आज परीक्षा जोधपुर में हो गयी इस परीक्षा में वकील कोटे से करीब ४००० और मजिस्ट्रेट कोटे से ४०० के लगभग लोग बेठे थे , लोगों का कहना हे के पेपर का स्तर बहुत सीधा था और अधिकतम लोगों ने इस पेपर को आसानी से हल किया हे अब देखना यह हे के सितम्बर तक इन पदों का रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति देने का निम् लागू होता हे या नहीं क्योंकि राजस्थान में अभी करीब ८० से भी अधिक एडीजे के पद खाली पढ़े हें लेकिन इस नियुक्ति के बाद लगभग २७ मजिस्ट्रेटों के पद खाली हो जायेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

स्कूल का बोझ कल से फिर शुरू

छुट्टियों की मोज मस्ती के बाद देह भर में कल से फिर स्कूलों की शुरुआत हो रही हे ,बच्चों के कंधों पर फिर से कल से कानून के खलाफ बसते का बोझ लादा जाएगा ओटो,टेम्पो,कार,बसों में बच्चों को भेद बकरियों की तरह से लेकर जाया जायेघा स्कूलों में मनमानी फ़ीस ड्रेसों और किताबों डायरी के नाम पर अवेध चोथ वसूली होगी अभिभावक लूटेंगे सरकार तमाशा देखेगी और देश में बना शिक्षा गारंटी कानून , यातायात कानून उच्चतम न्याया;य का स्कूलों की फ़ीस फिक्सेशन कानून सब कल से फिर भाद में चला जाएगा और शुरू होगा बच्चों के शोषण और अभिभावकों से लुट के नये दोर अभियान २०१०-२०११ का। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

महंगाई के खिलाफ ५ को तोड़फोड़ होगी

देश में जिस तरह से महंगाई बढाने की घोषणा की गयी हे और फिर जनता विपक्ष की प्रतिक्रिया पर कोंग्रेस,प्रधानमन्त्री के जिस तरह के गेर जिम्मेदाराना बयान आ रहे हें उससे लगता हे के आगामी ५ जुलाई का भारत बंद ऐतिहासिक रहेगा लेकिन सरकार के उकसाने की कार्यवाही से हालात बिगड़ने की भी संभावना हे आज जनता और विपक्षी कार्यकर्ताओं में जो जोश और गुस्सा हे उससे लगता हे के बिहार,उत्तर प्रदेश,पश्चिमी बंगाल ,दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात ,राजस्थान सहित अनेक राज्यों में हिंसा भड़केगी और तोड़ फोड़ होगी लाठी चार्ज के बाद मुकदमों के अम्बार लगेंगे लगता हे इस बार समूचा विपक्ष एक जुट होकर अपनी एकता दिखाने के मुद में हे ठीक इसके खिलाफ कोंग्रेस और उसके सहयोगी संगठनों ने इके मामले में कोई डेमेज कंट्रोल प्लान तय्यार नहीं किया हे ना ही जनता को सामने सही तथ्य एकर आये हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

केन्द्रीय विमानन मंत्री प्रफुल के खिलाफ मुकदमा

केन्द्रीय विमानन मंत्री और ऍन सी पी नेता प्रफुल कुमार के खिलाफ मध्य प्रदेश के बेतुल में एक जमीन के फर्जीवाड़े को मामले में धोखाधड़ी का मामला बना कर परिवाद पेश किया हे जिस पर बेतुल की अदालत न प्रफुल कुमार के और उनके साथियों के खिलाफ प्रथम द्रष्टया अपराध मानते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हें । प्रफुल के खिलाफ इस मुकदमें के बाद अनबी उनका राजनितिक भविष्य क्या रहेगा यह उनका नेत्रत्व टी करेगा लेकिन जब शरद पंवार इतने विवाद के बाद भी कुर्सी से चिपके बेठे हें तो फिर यह जनाब तो कहते से विवाद में हें इन्हीं कोण पद से हटा सकता हे खेर देखते हें के आगे आगे होता हे क्या। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में अकाल राहत

राजस्थान में वक्त पर मानसून नहीं आने से अकाल की संभावनाओं से बचने के लियें यहाँ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अकाल राहत कार्य सभी पालिका क्षेत्रों में सो करोड़ की राशि आवंटित की हे राजस्थान में इस अतिरिक्त राशि के आवंटन से अकाल की संभावनाओं से घबराए लोगों ने राहत की सांस ली हे और अब १५ जुलाई तक सभी क्षेत्रों में अकाल राहत और विकास कार्य शुरू हो गये हे गहलोत इस कार्य को करने स राजस्थान की पीड़ित जनता के बिच में एक बार फिर हीरो ह गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

महाकंजूस मास्त्र्ट साहब

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक मास्टरजी ऐसे हें जो विश्व के सबसे बढ़े कंजूस होने का खिताब जीते की कोशिशों में जुटे हे यह जनाब एक स्कुल में मास्टर हें और इन्हें २२ह्ज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता हे दोस्तों इन कंजूस साहब का कमाल हे के इनके बेंक खाते में साथ लाख रूपये जमा हे इन्होने २२ हजार रूपये प्रतिमाह जमा होने के बाद भी आज तक बेंक से एक पैसा भी नहीं निकाला हे इतना ही नहीं यह मास्टर साहब ने शाई नहीं की दुसरे कभी खाना बना कर नहीं खाया मांग तुंग कर मन्दिर के लंगरमांग कर खाने वाले यह मास्टर बिना साबुन के नहाते हें और इन्होने अपने घर की कभी सफाई नहीं की यह कबाड़े का सामान कबाड़े के पुराने कपड़े लेकर ही जीवन चला रहे हें सकू; में बच्चों को जिंदगी का पाठ पढ़ने वाले यह मास्र्जी की कंजूसी पागलपन से कम नहीं के साथ लाख के मालिक होने और २२ हजार रूपये प्रतिमाह की आवक होने पर भी यह जनाब ऐसी जिंदगी जी रहे हें हे ना मजेदार बात। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बारां के कंजरों ने सुधरने की कसम खाई

जी हाँ दोस्तों बारा जिला जहां के कुछ कंजर जो हमेशा छोटे मोटे अपराधों में लिप्त रहकर बारां निवासियों की सुख शान्ति खत्म किये हुए थे अब बारां कलेक्टर और समाजसेवियों की मदद से उन्होंने खुद सुधरने की कसम हाई हे कंजरों के एक समूह ने खुद को अपराध मुक्त घोषित कर काम धंधे में लगा लिया हे और सिलाई कड़ाई बुनाई का काम सिख कर स्वावलम्बी बन रहे हें कंजरों की इस सुधारात्मक प्रव्रत्ति को देख कर अब जनता राहत की सांस ले रही हे और प्रशासन भी खुश हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

समता के समाजवाद की पोल खुली

कभी देश के सिरमोर कहे जाने वाले समाजवादी की मिसाल बने जोर्ज फर्नाडिस और ज्या जेटली के पुराने किस्से आज सडक पर आजाने से समाजवाद की पोल खुल गयी हे और इस समाजवाद से सब को नफरत सी हो गयी हे आज हाआत यह हें के जाया जेतली किसी फिल्म के गाने मेरा सामान मुझे लोटा दो यारों मेरी जवानी मुझे लोटा दो यारों की तर्ज़ पर दिल्ली में जोर्ज के मकान के बाहर फ़िल्मी अंदाज़ में अपना हक मांग रही हें कहते हें के जोर्ज की पत्नी ज्या जेटली के संबंधो के चलते जब उन्हें छोड़ कर गयीं और पत्नी लेला क्बिर्ट अलग चली गयीं जब जया जेठ्ली ने जोर्ज का घर संभाला राजनीती संभाली और समता की अध्यक्ष भी बनीं इस दोरान उन्होंने खुद को जोर्ज के घर की मालकिन की तरह बिहेव किया इसी दोरान जया का कीमती सामान यानि जवानी और काफी सामान इसी घर में रह गया था जोर को अब भूलने की बिमारी हो जाने से वोह जय को पहचानते नहीं और बस इसीलियें जोर्ज की पत्नी ने उनके घर और दिल पर कब्ज़ा कर लिया अब कभी मालकिन बनी जया उसी घर के बाहर अंदर जाने का रास्ता तलाश रही हे लेकिन इस घटना ने समाजवाद का एक गंदा और नंगा सच जनता के सामने ला खड़ा किया हे जिससे घिरना के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा अफसरों को बकाया राशि जमा कराने के निर्देश

कोटा संभाग में कल अंकेक्षण विभाग की बैठक में पंचायत और पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों पर ओडिट पेरा में निकाली गयी लाखों की बकाया राशी वसूली की प्रक्रिया पर चर्चा हुई कोटा में करीब ४५ लाख रूपये अधिकारियों कर्मचारियों पर बकाया हें जो बार बार तकाजों पर भी उनके द्वारा जमा नहीं कराए गये हें अब संयुक्त निदेशक आबिद अली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वसूली कार्यवाही संभागीय आयुक्त कोटा के समक्ष रखी और उन्होंने इस गम्भीरता पर बकाया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जरी किये हें अब वर्षों से बकाया चुकता नहीं करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की जान पर बन आई हे और उनके पास बकाया जमा करने के आलावा कोई चारा नहीं बचा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नागालेंड के ग्रहमंत्री नोटों सहित पकड़े गये

नागालेंड के गढ़ मंत्री आज काठमांडू एयरपोर्ट पर नोटों से भरे बेग के साथ संदिग्ध हालात में होने से पकड़ में आ गये उन्हें काठमांडू में रोका गया हे और इस नोटों से भरे बेग के बारे में पूंछ ताछ जारी हे । आज काठमांडू की फ्लाईट जेसे ही काठमांडू पहुंची वहां ओपचारिक तलाशी के बाद नागालेंड के ग्रेह मंत्री के बेग में बेहिसाब नोट देखकर सुरक्षाकर्मी दंग रह गये इन नोटों को वोह कहा से लाये और कहां ले जाना चाहते थे किसको देना चाहते थे इसका जवाब जब काठमांडू सरकार और सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिला तो फिर नागालेंड के ग्रेह्मंत्री संदेह के घेरे में आ गये और बीएस उन्हें एक अतिथि मगर संदिग्ध अतिथि के रूप में एक तरफ रखा गया हे इस पर नागालेंड की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से काठमांडू के लोगों का संदेह और बढ़ रहा हे देखते हें अब एक देश के ग्रहमंत्री का दुसरे देश में क्या हाल होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...