आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जून 2010

महाकंजूस मास्त्र्ट साहब

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक मास्टरजी ऐसे हें जो विश्व के सबसे बढ़े कंजूस होने का खिताब जीते की कोशिशों में जुटे हे यह जनाब एक स्कुल में मास्टर हें और इन्हें २२ह्ज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता हे दोस्तों इन कंजूस साहब का कमाल हे के इनके बेंक खाते में साथ लाख रूपये जमा हे इन्होने २२ हजार रूपये प्रतिमाह जमा होने के बाद भी आज तक बेंक से एक पैसा भी नहीं निकाला हे इतना ही नहीं यह मास्टर साहब ने शाई नहीं की दुसरे कभी खाना बना कर नहीं खाया मांग तुंग कर मन्दिर के लंगरमांग कर खाने वाले यह मास्टर बिना साबुन के नहाते हें और इन्होने अपने घर की कभी सफाई नहीं की यह कबाड़े का सामान कबाड़े के पुराने कपड़े लेकर ही जीवन चला रहे हें सकू; में बच्चों को जिंदगी का पाठ पढ़ने वाले यह मास्र्जी की कंजूसी पागलपन से कम नहीं के साथ लाख के मालिक होने और २२ हजार रूपये प्रतिमाह की आवक होने पर भी यह जनाब ऐसी जिंदगी जी रहे हें हे ना मजेदार बात। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...