सुप्रीम कोर्ट के जज काटजू ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंकल जजों को हटाने के मामले में अप्रत्यक्ष टिप्पणी की हे और इस टिप्पणी से प्रभावित हो कर कल राजस्थान बार कोंसिल ने जोधपुर में आयोजित प्रस्ताव में राजस्थान से अंकल जजों को यानी वकीलों के रिश्तेदारों के ट्रांसफर का प्रस्ताव तय्यार कर सुप्रीम कोर्ट में भेजा हे बात सही हे के अंकल जज या वकीलों के रिश्तेदार होने के कारण मामले तो प्रभावित होते ही हे और में खुद भी वकील होने के नाते जानता हूँ के यहाँ गंदगी खूब फेलती हे रेतें तय होती हे बोलियाँ लगती हे किस बेंच में कोन अंकल का भतीजा वकील पेश होता हे और उसे केसे क्या रिलीफ मिल जाता हे यह सब रिकोर्ड पर हे और राजस्थान में कई जजों के रिश्तेदार वकालत कर रहे हें इसी कारण राजस्थान के वकीलों ने यह प्रस्ताव पारित किया हे ।
एक अन्य प्रस्ताव में राजस्थान बार कोंसिल ने वकीलों के लियें अधिनियम २०१० की क्रियान्विति के विरोध में २० तारीख को राजस्थान भर में हड़ताल करने का निर्णय किया हे बैठक में गंगानगर के चोधरी साहब को बार कोंसिल का अध्यक्ष चुना गया साथ ही एडीजे की भर्ती वकील कोटे से शीघ्र ही भरने का प्रस्ताव रखा गया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)