तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 दिसंबर 2010
कोटा में नये आई जी दिनकर की नई घोषणाएं
कोटा पुलिस रेंज के नये आई जी दलपत सिंह दिनकर ने कल विधिवत अपना कार्यभार सम्भाल लिया हे , वेसे तो दिनकर जी कोटा रेंज से पूर्व परिचित हें यहाँ वोह डी ई जी और बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हें लेकिन अब कोटा रेंज के अपराध अपराध नियन्त्रण और मुखबिर व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ हे गृह मंत्री कोटा के हें इसलियें कार्यकर्ताओं और जनता के बीच एक न्य संवाद स्थापित करने की आवश्यकता हे , राजथान में न्य [उलिस नियम अधिनियम आ गया हे उसके विशिष्ट प्रावधानों से पुलिस पाबन्द हे , कोटा में चेन तोड़ने और चोरी की घटनाए आम हें यहाँ पुलिस के पास लोगों को घर से उठा कर लाने और डकेती की योजना बनाने के मुकदमे बना कर संदिग्ध लोगों को जेल में डालने की कार्यवाही आम बात हो गयी हे जनता आई जी तक शिकायत लेकर पहुंचे इस के लियें जरूरी हे के जनता की सुनवाई नियमित और गुप्त तरीके से हो आई जी खुद जनता के साथ जुड़े तब कहीं वोह सफल हो सकेंगे और अपराध नियंत्रित हो सकेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)