बिहार में वधानसभा चुनावों के दोरान कोंग्रेस के वरिष्ट नेता मुकुल वासनिक पर करीब १४३ सीटों पर विधानसभा टिकिट बेचने के आरोप हें और इन आरोपों की जाँच की अंग को लेकर बिहार के कोंग्रेसी आन्दोलन कर रहे हें इस आरोप की गूंज कल कोग्रेस के महा अधिवेशन में भी सुनाई दी कल कोंग्रेस के बिहारी भाइयों ने मुकुल वासनिक के खिलाफ कार्यवाही की मनाग को लेकर नारेबाजी की पोस्टर पर्चे बांटे यहाँ तक के एक पोस्टर तो अधिवेशन स्थल पर ठीक सामने चस्पा कर दिया गया ।
कोंग्रेस पर रूपये लेकर विधानसभा टिकिट बेचने के पहले आरोप नहीं हे इसके पहले भी राजस्थान दिल्ली सहित कई स्थानों पर रूपये एकर विधानसभा अतिकित देने के आरोप लगते रहे हें लेकिन इस बार अप्रत्याशित और बाहरी अपराधिक रिकोर्ड वालों को टिकिट देने से बिहार के स्थानीय कार्यकर्ता दुखी हो गये थे और यह गिनती एक या दो तक होती तो कार्यकर्ता सब्र कर लेते लेकिन टिकती बेचने के यह आरोप १५० सीटों पर हें ऐसे में अब इस आरोप को कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता चाह कर भी ठंडा नहीं कर पा रहे हें और इसिल्यें यह हंगामा खुद कोंग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी और दुसरे वरिष्ट नेताओं के सामने हो रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)