तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 दिसंबर 2010
अमेरिका को साडी से परेशानी
हर बार एयरपोर्ट पर भारतियों का तलाशी के नाम पर अपमान करने का आरोपी अमेरिका को अब साडी से आपत्ति हो गयी हे , हमारे देश की राजदूत मीरा शंकर को साडी पहने एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने किया देखा बस उन्हें अलग लेजाया गया और उनकी बदतमीजी के साथ तलाशी ली गयी पहचान बताने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई अमेरिका में भारतियों के अपमान की यह पहली कहानी नहीं हे बलके बहन हर बार किसी ना किसी भारतीय का अपमान होता हे और भारत हाथ पर हाथ धरे चुप बेठ जाता हे अगर हमारे देश में अमेरिकियों की भी तलाशी शुरू हो जाए तो खुद बा खुद अमेरिका को उसकी ओकात का पता चल जाएगा लेकिन हमारा देश अमेरिका के आगे ना जाने क्यूँ कमज़ोर पढ़ जाता हे प्रधानमन्त्री से लेकर सभी मंत्रियों का अपमान होने के बाद भी भारत की चुप्पी शर्मनाक ही कही जा सकती हे अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश में घुमने वाले अमेरिकियों को हमारे देश के लोग तलाशी के नाम पर मुंह तोड़ जवाब देने लगेंगे क्योंकि हमारा देश भी आतंकवाद की चपेट में हे और हमारे देश को भी सुरक्षा के नाम पर तलाशी का हक हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अमेरिका के सुरक्षाजांच नियमों में कहीं तो कुछ ऐसी खामियां अवश्य हैं जिसके चलते आए दिन इनके तौर-तरीकों पर उंगलियां उठती रहती हैं.
जवाब देंहटाएंशर्मनाक घटना .
जवाब देंहटाएंकहीं यह स्कर्ट को प्रमोट करने का प्रपोगन्डा तो नहीं।
जवाब देंहटाएं---------
त्रिया चरित्र : मीनू खरे
संगीत ने तोड़ दी भाषा की ज़ंजीरें।
अमरीका का खाते, पीते,पहनते, ओडते ,सोचते हैं तो उनके आगे कैसे सिर उठा पायेंगे जी....
जवाब देंहटाएंसमरथ को नही दोष
जवाब देंहटाएंअमेरिका का आतंक सभी देख महसूस करते हैं....पसंद नहीं करते लेकिन डरते हैं...
जवाब देंहटाएंहमें भी अमेरिका की स्कर्ट से परेशानी है!
जवाब देंहटाएं