दोस्तों आज
क्रिसमस हे
इस दिन
बच्चों का दिन
माना जाता हे
बच्चे मोज़े में
अपनी ख्वाहिशों को रख कर
सरहाने रख लेते हें
सुकून की नींद सोते हें
सुबह जब वोह उठते हें
तो उनके मां बाप
उनकी ख्वाहिशों को
साकार करते हें
और बच्चों को यह विश्वास दिलाते हें के
सांता क्रूज़ आया और उसने
इशु की मदद से यह ख्वाहिशें पूरी की हें
बच्चों का धर्म के प्रति मान सम्मान बढ़ता हे
वोह फिर अगले साल क्रिसमस का इन्तिज़ार करते हें
वेसे यह दिन क्रिश्चियन धर्म की शुरुआत का दिन हे
इनके अवतार के अवतरित होने का दिन हे
इसलियें क्रिश्चियन इस दिन
चर्चों को सजाते हें संवारते हें और फिर प्रार्थनाएं करते हें
इसलियें इस धर्मनिरपेक्ष देश में
क्रिसमस पर सभी भाइयों और खासकर
क्रिश्चियन भाइयों को
मेरी हो से मेरे ब्लोगर फोलोअर्स की ओर से
मेरे ब्लोगर भाई दिनेश राय द्विवेदी और ब्लॉग गुरु ललित शर्मा की ओर से
क्रिसमस की बधाई मुबारक बाद
मेरे हिन्दू भाइयों की तरफ से सलाम
मुस्लिम भाइयों की ओर से जय श्रीराम
सिक्ख भाइयों की तरफ से गोड ब्लेस यु
क्रिश्चियन भाइयों की तरफ से सत सीरी अकाल जो बोले सो निहाल ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)