वोह बड़ी मुश्किलों में
आये पास मेरे
बेठे देखा
बतियाने लगे धीरे धीरे s
उन्होंने घबरा कर
इधर देखा उधर देखा
जब चारों तरफ लोगों को देखा
वोह शरमाये , इतराए , ल्द्ख्दाये
उठे होले से
बोले इधर सर्दी हे
उधर धुप हे
इसलियें सामने जाकर बेठ गये
बोले इधर गर्मी हे उधर सर्दी हे
मेने देखा तो जहाँ बेठे थे
वहां ना धुप थी ना गर्मी थी
बस वोह दूर थे मुझ से
समझ गया में
में ठंडा हूँ अब उनके लियें
में ठंडा हूँ अब उनके लियें
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)