आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2010

ओटो के मीटर नहीं लेकिन मीटर किराया लागू

कोटा में ओटो चालकों की लुट के चलते और मनमाना किराया वसूली की शिकायतों के बाद ओटो चालकों पर आर टी ओ विग्भाग ने शिकंजा कसा और ओटो चालकों को ओटो मीटर की दर से किराया वसूलने के लियें पाबन्द किया इस समझोते में जनता को एक बार फिर ओतोत चालकों से लुटने के लियें छोड़ दिया गया हे , कोटा जो शेक्षणिक नगरी हे यहाँ कोटा के बाहर से आने वाले अधिकतम लोग ओटो चालकों की लुट का शिकार होते हें और इसीलियें पिछले दिनों ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के नईमुद्दीन एडवोकेट और न्विन्श्र्मा एडवोकेट की तरफ से सरकार और अधिकारीयों को २ माह मने व्यवस्था सूधारने का विधिक नोटिस ८० सी पी सी के प्रावधानों के तहत एडवोकेट आबिद अब्बासी और राजा महोबिया एडवोकेट ने दिया था इस नोटिस के बाद प्रशासन और परिवहन अधिकारी हरकत में आये उन्होंने सरकार के ओटो मीटर किराए के मामले में परिपत्र निकले और फिर ओटो वालों पर दबाव बनाया लेकिन किराए की दरें समझोते में मनमानी पारित कर दिन जबकि अधिकारीयों को कोटा में सभी ओतोत चालकों के दस्तावेज मंगा कर ओटो का भोतिक सत्यापन कर उसमे लगे मीटरों को देखना हे के वोह चालू भी हें या नहीं कई ओटो में तो आज भी मीटर नहीं लगे हें ऐसे में यह दर और यह आदेश केसे लागू होगा जनता भ्रम में हे आगर अधिकारीयों ने ओटो चालकों का ओटो का मीटर मामले में भोतिक सत्यापन नहीं किया तो फिर तो जनता और लुटेगी खेर देख लेते हें ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी जिंदाबाद हे अगर यात्री लूटे तो फिर तो सरकार का दिमाग मुकदमा कर अदालत से आदेश लेकर सरकार की अक्ल ठिकाने लगाना होगी जिसमे आप ब्लोगर भाइयों का प्रेम,आशीर्वाद और सहयोग तो मिलेगा ही । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...