ठीक मेरे
सामने
लुटेरों को देखकर
घबरा गया में
मेरे पास
था जो भी माल
उसे छुपा कर
मुहाफ़िज़ों की
भीड़ में
में चला गया
दोस्तों
क्या बताऊं
लुटेरे से तो बच गया
बस मुहाफ़िज़ों ने
जो कुछ था
पास मेरे
वोह लुट लिया
मुहाफ़िज़ों की
लुट से तंग
में जब
लुटा पिता
सडक पर भागा
तो बस
वही लुटेरा
जिससे देख कर
बचने के लियें
में मुहाफ़िज़ों के पास
गया था
उसी ने
फिर मेरी आबरू
इन
मुहाफ़िज़ों से बचाकर
मुझे
अचम्भित कर दिया ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)