आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 दिसंबर 2010

संचार घोटाले की जाँच अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में

देश के सबसे बढ़े संचार घोटाले की जाँच अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाई जायेगी इस जाँच का दायरा बढ़ेगा और वर्ष २००१ यानी भाजपा के शासन काल से ही शुरू होगी अब कोंग्रेस और भाजपा दोनों की चुप्पी से डाला में कला नजर आ रहा हे लेकिन इस जाँच के आलावा कोंग्रेस सरकार का इंस्ट्रूमेंट सी बी आई खुद अपने स्तर पर छापे डाल कर कार्यवाही कर रही हे और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जप्त कर रही हे इन दस्तावेजों में सी बी आई सुप्रीम कोर्ट की जाँच के चलते कोनसे दस्तावेज तलाशना चाहती हे इस मामले में कार्यवाही से सरकार की बेचेनी साफ देखी जा सकती हे बात साफ़ हे करुना निधि के राजा जी नहीं तो मनमोहन भी नही की तर्ज़ पर कुछ काम किया जा रहा हे और करुना निधि के पास कोई ऐसा दस्तावेज जरुर हे जो कोंग्रेस सरकार के मुख पर पुती कालिख को और गहरा कर सकता हे बस इसलियें सी बी आई बेचेनी से बिना किसी को गिरफ्तार किये भाग दोद कर रही हे और भाजपा की जे पी सी की मांग के पीछे भी उसकी मंशा साफ़ नहीं हे क्योंकि इस तरह की जांच से यह लोग सी बी आई की जांच के दायरे से बाहर हो जाते हें और फिर मजे करते हें कुल मिला कर कोंग्रेस और भाजपा चोर चोर मोसेरे भाई हो गये हें और उद्योगपति देश को लुटने में लगे हें इसी लियें कल तरकीब से ताता की ३ जी वीडियो सेवा बंद की गयी हे देखते हे इस घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के जजों की निगरानी के बाद देश के सामने क्या सच आता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...