आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 दिसंबर 2010

कोटा में इसाई प्रचारक थोमस नहीं रहे

कोटा में इसाई प्रचारक एम ऐ थोमस का कल अचानक निधन हो गया , थोमस कोटा में १९६० में आये थे और इन्होने आते ही जब ईसाई धर्म का प्रचार किया तो इन्हें यहाँ काफी लगों से अपमाना सहना पढ़ा इन पर हमले हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया बाद में थोमस ने पहले इमान्युल स्न्श्ता बनाकर एक स्कुल खोला फिर लगातार स्कुल खोलते रहे और अब मेडिकल कोलेज भी खोला हे , थोमस समाज सेवा क्षेत्र में भी आ गये थे थोमस को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था क्यूंकि थोमस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवक मन गया था , भाजपा ने थोमस को यह अवार्ड देने पर ऐतराज जताया था उनका आरोप था के थोमस के खिलाफ राष्ट्रीय पक्षी मोर मारने और नकली कब्रें बना कर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के आरोप हें जबकि बच्चों को जबरन ध्र्मान्तार्ण करने का इन पर प्रमुख आरोप रहा हे पिछले दिनों कोटा में इन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिससे हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया था और मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया था । थोमस के अचानक निधन से य्हना इसाई समाज में शोक की लहर दोड गयी हे जबकि कई थोमस की वजह से ही मासिक चोथ्व्सुली कर पल रहे थे उन्हें भी इस निधन से क्षति पहुंची हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...