तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 दिसंबर 2010
राजस्थान दो वर्ष में टांय टांय फिस्स
राजस्थान सरकार में कोंग्रेस राज के दो साल टांय टांय फिस्स साबित हुए हें कल १३ तारीख को कोंग्रेस के दो साल पुरे हो रहे हें लेकिन कोंग्रेस ने इन दो सालों में क्या कुछ किया उसे पता ही नहीं हे पता नहीं हे क्योंकि वोह कुछ कर ही नहीं सकी हें , इस उहा पोह में कोंग्रेस सरकार के इस शासन काल में राजस्थान की विकास दर दो वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल में जो ६.९९ प्रतिशत थी वोह अब घट कर २.५१ प्रतिशत रह गयी हे यानी कोंग्रेस शासन में राजस्थान की विकास दर आधी से भी कम रह गयी हे अब ऐसी स्थिति में कोंग्रेस का विकास किस हद तक पिछड़ा हे सोचने की बात हे , राजस्थान में सरकार ने वायदा किया था के ९० बी के नाम पर जनता और प्रोपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाया जायेगा वोह सारा वायदा धरा का धरा रह गया इसी तरह सरकार का पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने का वायदा धरा का धरा रह गया सरकार ने गुजर समाज हो चाहे वकील समाज हो चाहे पंच सरपंच हों चाहे कोई भी तबका हो सभी को ठगा हे कई कानून ऐसे हीं जिनको सरकार लागू तक नहीं कर सकी हे अब ऐसे में जब राजस्थान को कोंग्रेस ने दो साल पिछड़ा दिया हे तो राजस्थान सरकार की जय क्यूँ नहीं हो । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)