तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 दिसंबर 2010
लन्दन में शिक्षा शुल्क बढाया तो जनता ने संसद घेरी
जी हाँ दोस्तों एक हमारा देश हे यहाँ जब भी सरकार चाहे मनमानी कीमतें टेक्स और शुल्क बढा देती हे लेकिन जनता हे के कुछ भी नहीं कर पाती हे लेकिन ब्रिटेन में सरकार ने स्कुल कोलेजों की फीसें क्या बढ़ा दी के वहां की जनता ने सरकार के खिलाफ आफत खड़ी कर दी । लन्दन की जनता ने वहां की संसद को चारों तरफ से घेरे में ले लिया और पथराव शुरू कर दिया करीब बीस हजार की जनता को देखते हुए सरकार को भी जनता के विरोध का एहसास हुआ लेकिन हमारे भारत देश की जनता हे के हर महंगाई हर गेर कानूनी सरकार के कम काज को सहने की आदतन हो गयी हे और यह वजह हे के सरकार के सभी विभागों में आज अफरा तफरी का माहोल बना हुआ हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपका विचार बिलकुल सही है |यहाँ जनता केवल अनावश्यक
जवाब देंहटाएंबातों पर तो चीखती चिल्लाती है पर सरकार के जुल्म सहती जाती है |
अच्छे विचार |
बधाई
आशा