तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 दिसंबर 2010
कोटा में हवाई सेवा का इन्तिज़ार
राजस्थान की सबसे बढ़ी ओद्योगिक और शेक्षणिक नगरी कोटा जहां सभी तरह की सुविधाएं हें और हवाई जहाज़ से आने वाली सेकड़ों सवारियां हें लेकिन कोटा में हवाई सेवा नहीं हे , यहाँ माधव राव सिंधिया के कार्यकाल में हवाई सेवा शुरू की गयी थी लेकिन बाद में फिर से बंद कर दी गयी अब कोटा में एयर पोर्ट हे कर्मचारी हें निजी और एयरपोर्ट पर आते एयरपोर्ट पर आते जाते हें लेकिन सरकार हे के यहाँ इस हवाय अड्डे पर निजी और सरकारी उड़ानों की अनुमति नहीं दे रही हे कोटा से दिल्ली , जयपुर और मुंबई सहित अन्य जगह के लियें आने जाने वालों की काफी लम्बी कतार हे लेकिन फिर भी सरकार कोटा में सभ साधन उपलब्ध होने के बाद भी वायु सेवा चालू नहीं करना चाहती बस कोटा के व्यापारी अब कोटा में वायु सेवा शुरू करवाने को लेकर एक जुट हो गये हें यहाँ जब भाजपा और कोंग्रेस इस मामले में असफल हो गयी हे तो गेर राजनितिक मंच याने व्यापर महासंघ की तरफ से कोटा में हवाई सेवा चालू करने का निर्णय किया आज्ञा हे इस मामले में कोंग्रेस के कोटा से निर्वाचित सांसद इजय्राज सिंह ने भी मदद का आश्वासन दिया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)