तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 दिसंबर 2010
गर्म कपड़ों का कपड़ा बेंक
कोटा में भाजपा के विधायक ओम कृष्ण बिरला इन दिनों गरीब निर्धन सर्दी से ठिठुरते लोगों के लियें घर घर फेरी लगाकर गर्म कपड़े एकत्रित करने में जमे हें और उन्होंने इस काम में काफी कामयाबी भी हांसिल की हे । ओम बिरला वेसे तो भाजपा के विधायक हें लेकिन जनता से किसी ना किसी रूप में हमेशां जुड़े रहने के लियें वोह कुछ ना कुछ जनता के लियें सेवा भाव से कार्य करते रहे हें और इसीलिए सर्दी में ठिठुरते गरीबों की ठंड मिटाने के लिए वोह अब तक हजारों की तादाद में गर्म कपड़े एकत्रित कर लोगों को बाँट चुके हें , ओम बिरला ने पहले हर साल नंगे पैर घूमते लोगों को चप्पलें बांटते हें , सर्दी में ठिठुरते लोगों को कपड़े और कम्बल बांटते हें । भूखों को दो वक्त का नियमित खाना प्रसादी के नाम पर खिलाते हें बीमारों को यह दवा और इलाज की सुविधाएं दिलवाते हें, जो लोग खून की जरूरत पूरी नहीं होने पर मरनासन्न हो जाते हें उन्हें खून दिलवाते हें इतना ही नहीं कोटा में एक मात्र शमशान किशोरपुरा मुक्तिधाम को इन विधायक ओम बिरला जी ने रमणीक स्थल बना दिया हे झना भी श्मशान में जाने वाले इनका गुणगान करते हें अब जनता जब इन ओम बिरला जी की जय जय कार करती हे तो फिर कोंग्रेस के मठाधीशों में जो लोग सत्ता में बेठे हें उनके पेट में दर्द क्यूँ उठता हे ओह खुद इस बारीक़ सच्चाई को नहीं समझ पाते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
प्रेरणादायक पोस्ट
जवाब देंहटाएं