तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 नवंबर 2010
कोटा के वकील और कोंग्रेस
राजस्थान में आन्दोलन कारी वकीलों से पिछले दिनों कोंग्रेस सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री ने कोटा में राजस्व मंडल की डबल बेंच स्थापित करने,उपभोक्ता फ़ोरम की सर्किट बेंच स्थापित करने और एडवोकेट कोलोनी देने की लियें सहमती दी थी करीब ११ महीने पहले किये गये इस वायदे को कोंग्रेस सरकार ने जब पूरा नहीं किया तो कोटा के वकीलों ने कोंग्रेस सांसद ,कोंग्रेस विधायक और पदाधिकारियों से इस बारे में निवेदन किया कोटा के वकीलों ने कोंग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और दुसरे मंत्रियों को करीब ५० बार लिखित में ज्ञापन देकर वायदा याद दिलाया चेतावनी दी चेतावनी के लियें केवल एक दिन की प्रतीकात्मक हडताल कर दस दीन का स्वीक्रत मांगों को पूरी करने का वक्त दिया लेकिन कोंग्रेस सरकार के कान में जून तक नहीं रेंगी और स्वीक्रत मांगों के बारे में कोंग्रेस सरकार ने कोई पहल नहीं की , जब वकील हडताल पर गये अद्नोलं करने लगे और सरकार की इस उपेक्षा को जनता के बीच ले गये तो बस कोंग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगा जो कोंग्रेसी काले धंधों में लगे हें गेर कानूनी कार्यों में लगे हें वही कोंग्रेसी सरकार को वायदा याद दिलाने की जगह वकीलों कोसलाह देने लगे हे ऐसे कोंग्रेसी जिनका अपराधिक इतिहास हे वकील के बल पर जिनका जीवन चल रहा हे वही कोंग्रेसी कोंग्रेस सरकार से वायदे पुरे करवाने की जगह उलटे कोटा के विधिक विकास को रोकने के प्र्यसून में जुटे हें लेकिन यह वकील हे वकील जनता के लियें जब भी अन्द्लों करता हे तब तब उसे पूरा करके दिखाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अख़्तर भाई, ये कड़वा सच है।
जवाब देंहटाएं