आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 नवंबर 2010

कोटा के वकील और कोंग्रेस

राजस्थान में आन्दोलन कारी वकीलों से पिछले दिनों कोंग्रेस सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री ने कोटा में राजस्व मंडल की डबल बेंच स्थापित करने,उपभोक्ता फ़ोरम की सर्किट बेंच स्थापित करने और एडवोकेट कोलोनी देने की लियें सहमती दी थी करीब ११ महीने पहले किये गये इस वायदे को कोंग्रेस सरकार ने जब पूरा नहीं किया तो कोटा के वकीलों ने कोंग्रेस सांसद ,कोंग्रेस विधायक और पदाधिकारियों से इस बारे में निवेदन किया कोटा के वकीलों ने कोंग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और दुसरे मंत्रियों को करीब ५० बार लिखित में ज्ञापन देकर वायदा याद दिलाया चेतावनी दी चेतावनी के लियें केवल एक दिन की प्रतीकात्मक हडताल कर दस दीन का स्वीक्रत मांगों को पूरी करने का वक्त दिया लेकिन कोंग्रेस सरकार के कान में जून तक नहीं रेंगी और स्वीक्रत मांगों के बारे में कोंग्रेस सरकार ने कोई पहल नहीं की , जब वकील हडताल पर गये अद्नोलं करने लगे और सरकार की इस उपेक्षा को जनता के बीच ले गये तो बस कोंग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगा जो कोंग्रेसी काले धंधों में लगे हें गेर कानूनी कार्यों में लगे हें वही कोंग्रेसी सरकार को वायदा याद दिलाने की जगह वकीलों कोसलाह देने लगे हे ऐसे कोंग्रेसी जिनका अपराधिक इतिहास हे वकील के बल पर जिनका जीवन चल रहा हे वही कोंग्रेसी कोंग्रेस सरकार से वायदे पुरे करवाने की जगह उलटे कोटा के विधिक विकास को रोकने के प्र्यसून में जुटे हें लेकिन यह वकील हे वकील जनता के लियें जब भी अन्द्लों करता हे तब तब उसे पूरा करके दिखाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...