में
एक इंसान हूँ
इसलियें
रोज़
पाठ पढ़ता हूँ
रोज़
भूल जाता हूँ
सुबह सवेरे
उगते सूरज को देखकर
सोचता हूँ
इसकी तरह रोज़ सुबह
वक्त पर चमकना हे
फिर विशाल ऊँचे आसमां को देखता हूँ
तो सोचता हूँ
असमान की तरह
विशाल और चादर बनूंगा
फिर सोचता हूँ
हवाएं जो निरंतर चल रही हें
इस हवा की तरह
में निरंतर चलूँगा
फिर होती हे
दोपहर
फिर होती हे
अँधेरी शाम
निकलता हे चाँद
तो सोचता हूँ
में चाँद की तरह
लोगों को चांदनी दूंगा
फिर तारों को देखता हूँ
सोचता हूँ
तारों की तरह
उंचाइयां हांसिल करूंगा
फिर लेता हूँ बिस्तर पर
बस नींद के आगोश में
सब कुछ भूल जाता हूँ
सुबह होती हे
फिर शाम होती हे
बस यही सोचता हूँ और सोता हूँ
फिर उठता हूँ और यही सोच दोहराता हूँ
शायद लार्वाह शेख चिल्ली की
बस यही जिंदगी हे
इसलियें सोचता हूँ
मुझ सा सोचने वाला और कोई न बने
कोई बने तो जो सोचे वोह करें
ताकि फिर
मेरा भारत
महान बने ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)