तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 नवंबर 2010
सुदर्शन पर कार्यवाही को लेकर टावर पर चढ़े कोंग्रेसी मुसीबत में फंसे
कहते हें अपने आकाओं के दिखाने के लियें जब कोंग्रेसी जान जोखिम में डालते हें और जब उन्हें म़ोत नजदीक से नजर आती हे तो फिर वोह किस तरह से खुद को बचाने के लियें गिड गिडाते इसको देख कर हर कोई चीख पढ़ता हे राजनीती तो बस एक छलावा हे , कोटा में कल स्टेशन पर लगे माइक्रो टावर पर कोंग्रेस से जुड़े आठ कार्यकर्ता चढ़ गये वोह भीड़ एकत्रित कर खुद को सोनिया भक्त साबित करना चाहते थे इसीलियें हाल ही में दिए गये सुदर्शन के बयान के बाद सुदर्शन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे ७ कोंग्रेसी चतुर थे इसलियें वोह ज्यादा ऊँचाई पर नहीं चढ़े लेकिन एक कोंग्रेसी लोकेन्द्र शर्मा टॉवर पर ७० फिट उंचा चढ़ गये और जब उन्होंने नीचे देखा तो म़ोत के डर से उनकी तबियत बिगड़ गयी इन कोंग्रेसी जी ने सुदर्शन के खिलाफ कार्यवाही की मांग तो छोड़ दी और खुद की जान बचाने की मांग करने लगे , इस कोंग्रेसी को टॉवर से उतारने के लियें पहले तो नगर निगम की आपदा टीम आगे आई लेकिन मिटटी कच्ची होने से जे सी बी उसमें धंस गयी फिर जल दल कर उतरने की कोशिश की गयी फिर भी बात नही बनी तो रस्सी से बांध कर इन जनाब को नीचे उतारा गया नीचे उतर कर यह कोंग्रेसी जनाब बेहोश हो गये और इन्हें अस्पताल में जाकर होश आया अब देखिये चोबे जी बनने गये थे छब्बे जी बन गये । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)