आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 नवंबर 2010

मधुमेह दिवस पर दिखावा ही दिखावा

देश में आज चिकित्सक मधुमेह दिवस यानी डायबिटिक दिवस मनाया जा रहा हे और इस बीमारी से केसे बचें इसकी साक्षरता के लियें जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे । देश के सभी चिकित्सक सभी जिलों में इस मामले में सेमीनार कर रहे हें चिकित्सको का कहना हे के देश में करीब ७ करोड़ मधुमेह के रोग से पीड़ित लोग हें और इनकी संख्या बढती जा रही हे , देश में बद परहेजी,आराम तलबी , मिलावट युक्त खाध्य पदार्थ , तनाव , परेशानियों के कारण
यह रोग तेज़ी से बढ़ता जा रहा हे लेकिन इस बीमारी के इलाज के बारे में कोई स्थायी दवा का अविष्कार नहीं क्या जा सका हे तात्कालिक तोर पर तो इस बिमारी को कंट्रोल करने की दवाएं इंसुलिन वगेरा हें लेकिन स्थायी रूप से कोई दवा नहीं बनी हे खुद योग गुरु बाबा राम देव इस मामले में असफल हें पिछले दिनों जब बाबा रामदेव कोटा में आये और उन्होंने योग और उनकी महंगी दवाएं खरीदकर खाने पर मधुमेह का रओग नियंत्रित होने का दावा क्या तो एक मरीज़ ने बाबा रामदेव का भक्त बन कर उनकी दवा के आलावा डोक्टर की दवा लेना बंद कर दी नतीजन उस मरीज़ के शरीर में शुगर बढ़ गयी और फिर उसकी म़ोत हो गयी तो जनाब यह एक गम्भीर बीमारी हे इसलियें देश को और विश्व को इस बीमारी को नियंत्रित करने के लियें दवा इजाद करने के बारे में गम्भीरता से सोचना होगा वेसे सोयाबीन का दूध नियमित पीने से भी इसका इलाज सम्भव हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...