तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 नवंबर 2010
डकेत नहीं बनने के दस हजार
राजस्थान में बारां जिले में किसी वारंटी को डकेत नहीं बनाने की कीमत यहाँ के एक ऐ एस आई ने १५००० रूपये आंकी हे लेकिन बारां सदर थाने में पकड़े गये अमरलाल नाम के इस आदमी के परिजनों ने यह सोदेबाज़ी स्वीकार नहीं की और इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस को कर दी गिरफ्तार अमरलाल के परिजन इन ऐ एस आई रामस्वरूप मीणा जी को पहले पांच हजार रूपये दे चुके थे फिर इनसे डकेती का मामला नहीं बनाने के मामले में दस हजार रूपये की और रिश्वत मांगी गयी बस फिर किया था भ्रस्ताचार निरोधक पुलिस सक्रिय हुई और ऐ एस आई रामस्वरूप जी दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर लिए गये , अब बार पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने इन ऐ एस आई साहब को निलम्बित कर दिया हे । कोटा रेंज में पहली बार किसी को डकेती के मुकदमें में फंसाने से बचाने के लियें रिश्वत के मामले की पोल खुली हे जबके पिछले कई दिनों से यहाँ इस मामले की शिकायतें छोटे अधिकारी से सभी बड़े अधिकारीयों तक पहुंचाई गयी हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)