तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 नवंबर 2010
कोटा छत्र विलास होगा चमन
कोटा में एके मात्र छत्र विलास उद्यान के पास स्थित किशोरसागर तालाब अब ७५ करोड़ के बजट से सजेगा संवरेगा , राजस्थान सरकार पहले भी इस पर १५ करोड़ रूपये खर्च कर चुकी हे लेकिन नतीजा सिफर रहा हे अब सरकार ने नगरविकास न्यास के जरिये एक योजना तय्यार करवाई फिर उसे ताक में रख दी फिर महंगी डरूं पर कार्य योजना एक निजी सलाहकार से तय्यार करवाई अब दक्षिणी भारत की एक संस्था किशोरसागर का काया कल्प करेगी कोटा में शहर के बीचों बीच स्थित इस किशोर सागर में जग मन्दिर बना हे और यह लोगों के लियें खूबसूरती का इज़हार करता हे . कहने को तो यह योजना तीन वर्षों में पूरी होने का संकल्प लिया गया हे लेकिन अब निरंतर चल रहे घोटाले और भ्रटाचार के बाद इस योजना के निरिक्षण के लियें जिला स्तर पर निगरानी समिति बनाई जाना आवश्यक हे तब कहीं जाकर कोटा को सुंदर बनाने का यह सपना पूरा हो पायेगा नहीं तो गयी भेंस हमेशां की तरह पानी में । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)