तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 नवंबर 2010
सीकर का लाल लाया सोना
राजस्थान में सीकर का लाल बजरंग लाल नोकायन तेराकी प्रतियोगिता में एशियाड गेम में स्वर्ण पदक जीत कर ला रहे हें सीकर की छोटी मोती वितरिकाएं जहां बजरंग लाल लकड़ी की बनी देशी नोका यानि नाव से प्रेक्टिस किया करते थे और बस फिर सिंगल स्क्ल्स रोइंग प्रियोगिता में एशियाड के लियें चयनित हुए वहन बजरंगलाल ने ऐसा हुनर दिखाया के राजस्थान ही नहीं ,देश ही नहीं पूरा विश्व अचम्भित हो उठा लोग देखते रहे के एक छोटे से शहर जहां नदी और नहरों का अभाव हे वहां के इस देसी आदमी ने केसे यह प्रतियोगिता जीती बजरंग की इस जीत पर आज राजस्थान और खासकर सीकर रोशन हे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सीना चोडा हो गया हे और उन्होंने सीकर के इस नोजवान को एक फ्लेट १५ लाख नकद और पुलिस में उप अधीक्षक की नोकरी देने की घोषणा की हे , सीकर के इस नोजवान बजरंग को सभी का सलाम । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Great....Bajrang Laal ki Jai...
जवाब देंहटाएंNeeraj