तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 नवंबर 2010
दलित की घोड़ी पे बारात पुलिस पहरे में निकलेगी
राजस्थान में आज भी कुछ गावों की परम्परा के अनुसार किसी दलित को अपनी बारात घोड़ी पर बेठ कर बंद बाजे से निकालें की इजाजत नहीं हे , कोटा के पास स्थित बूंदी के तालेडा कस्बे के गाँव में कल इसी बाद को लेकर कुछ सवर्णों ने एतराज़ जताया तो वहां माहोल गर्म गया । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल के सख्त निर्देश हें के अगर राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो तो उन्हें न्याय दिलवाने और सुरक्षा देने के मामले में कड़े कदम उठायें बस इसीलियें तालेडा के थानाधिकारी नीरज गुप्ता ने सुरेश बेरवा नाम के इस परिवार को पूरी सुरक्षा दी और स्वर्ण वर्ग के करीब ९ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया । अब तालेडा में सुरेश बेरवा के यहाँ आज कड़ी पुलिस सुरक्षा में धूम धाम से घोड़ी पर बंद बजे से बारात निकलने को तय्यरियाँ चल रही हें और दलितों को भी अब उनके दिलों के अरमान निकालने का अवसर मिला हे कहते हें सरकार मजबूत हो और पुलिस की मदद हो तो फिर सभी को न्याय आसानी से मिल जाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)