तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 नवंबर 2010
चम्बल के किनारे पानी की जंग
कोटा में जहाँ पेयजल सप्लाई अव्यवस्था को लेकर शहरी लोग आंदोलनरत हें वहीं गाँव में नहरी सिंचाई को लेकर अब गाँवों में पानी के लियें युद्ध शुरू हो गया हे अब गाँव में पानी पर पुलिस का पहरा हे और हालत यह हें के चम्बल के किनारे लोग पानी के लियें जंग कर रहे हें इसे कहते हें नदी के किनारे प्यासा वाली कहावत । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सचमुच दुखद स्थिति है ये।
जवाब देंहटाएंshaayed agla world war panee ke liye ho....
जवाब देंहटाएंचिंताजनक हालात हैं। सरकार को शायद कुछ दिखाई ही नहीं देता।
जवाब देंहटाएं---------
इंटेलीजेन्ट ब्लॉगिंग अपनाऍं, बिना वजह न चिढ़ाऍं।