आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 नवंबर 2010

कोटा के वकीलों की आरपार लड़ाई का अल्टीमेटम

कोटा के वकीलों द्वारा पिछली ३ जनवरी २०१० को वकीलों की स्वीक्रत मांगे जिनमें कोटा में रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच खोलना,वकीलों के लियें कोलोनी देना,कोटा में उपभोक्ता फ़ोरम की अपील सर्किट बेंच स्थापित करना शामिल था इस को लेकर अब कोटा के वकील खतरनाक आन्दोलन करने के मूड में हें , कोटा में वर्तमान में रामस्वरूप जी शर्मा अध्यक्ष और मनोज पूरी महासचिव हें यह दोनों गेर कोंग्रेसी विचार धारा के हें जबकि दिसम्बर में अगले वर्ष के लियें चुनाव होना हे , अपनी स्वीक्रत मांगों के मामले में कोटा के वकील पिछले दस महीनों से सरकार को लिखित में ज्ञापन भेजते रहे हें करीब ४० ज्ञापन आदरनीय मुख्यमंत्री जी को भेजने पर भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कोटा के वकीलों ने मांगे मनवाने के लियें या दिलाओं अभियान चलाया और एक प्रदर्शन कर कोटा के मंत्री शांति कुमार धारीवाल के घर पर जाकर प्रदर्शन क्या पिछले आन्दोलन के दोरान खुद मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल जी ने मुख्य मंत्री अशोक जी गहलोत से कोटा के वकीलों को मिलवाया था में खुद भी उस शिष्ट मंडल में शामिल था तब आदरनीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा के वकीलों की एक मांग जिसमें हाई कोर्ट की बेंच कोटा में स्थापित करने के आलावा तीनों मांगे यानी वकीलों को कोलोनी,कोटा में रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच और उपभोक्ता फ़ोरम की सर्किट अपील बेंच स्थापित करने की सेद्धान्तिक रूप से मान ली थीं । मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान के बजट में उपभोक्ता फ़ोरम की सर्किट अपील बेंच का प्रावधान रखा कोटा में एक अपील किराया ट्रिब्यूनल खोलने की घोषणा की लेकिन आज तक भी यह घोषणा पूरी नहीं हुई हे करीब सात माह गुजरने पर भी वकीलों को फेसले की क्रियान्विति का इन्तिज़ार हे तीसरी मांग राजस्व मंडल की थी और वकीलों की कोलोनी की एक मांग अलग से थी लेकिन इन मांगों के मामले में सरकार ने कोई पहल नहीं की या कोई पहल की भी हो तो उसकी जांनकारी वकीलों को नहीं दी इसलियें वकील उग्र हें और कोटा के मंत्री शांति कुमार जी धारीवाल ने सभी वकीलों को आश्वस्त क्या हे के वकीलों की कोलोनी के लियें अधिकारीयों के साथ जगह देख लें कोलोनी एलोट हो जाएगी जबकि दूसरी मांगों के लियें उन्होंने मुख्यमंत्री जी से फिर एक बार मिलवाने की बात कही हे इस मामले में आज फिर वकीलों की एक दिन की चेतावनी हडताल थी उसमे वकीलों ने दस दिन का वक्त बातचीत का दिया हे जिसमें मुख्यमंत्री जी से भेंट भी शामिल हे लेकिन इस अवधि के बाद वकील आन्दोलन का एलान कर चुके हें इस बार जो नेत्रत्व हे वोह सरकार के खिलाफ विचारधारा वाला हे इसलियें मांगों के समर्थन में चलाये जाने वाले आन्दोलन में उनका सोफ्ट कोर्नर सरकार की बदनामी के मामले में नहीं रहेगा वोह तो येन केन प्रकारेण वकीलों की जायज़ मांगों को लेकर ऐतिहासिक आन्दोलन करने का प्रयास करेंगे अब सरकार के कारिंदों ने भी यह खबर शायद सरकार तक पहुंचा दी होंगी लेकिन सरकार क्या चाहती हे अब तक किसी ने पत्ते नहीं खोले हें लेकिन यह तय हे के आगर कोटा में इस बार वकीलों का आन्दोलन हुआ तो वोह अल्प समय में ही आर पार का होगा या तो वकील लुट पित कर घर बेठ जायेंगे या अफिर अस्पताल और जेलों में होंगे और या फिर सरकार उनकी स्वीक्रत मांगों को बिना लड़ाई के पूरा कर देगी लेकिन सरकार चाहे तो इस अनहोनी बड़ी लड़ाई को टाल सकती हे देखते हें क्या होता हे सरकार हठ धर्मिता दिखाती हे या फिर वायदे के तहत संवेदनशीलता दिखा कर पूर्व में किये गये वायदे पूरा कर वकीलों के सामने हीरो बनती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...