तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 नवंबर 2010
कोटा से तीन करोड़ फिर भी ऐ आई ट्रिपल ई का परीक्षा केंद्र नहीं
कोटा के कोचिंग छात्रों से सी बी एस ई को हर साल तीन करोड़ रूपये की आमदनी होने के बाद भी कोटा को ऐ.आई.ट्रिपल ई का सेंटर नहीं दिया हे कुल ७० हजार परीक्षार्थियों में से करीब साठ हजार छात्र कोटा से आवेदन करते हें जिससे केन्द्रीय बोर्ड को तीन करोड़ की आमदनी होती हे ताज्जुब हे के इन सब के बावजूद भी अगर कोटा में केंद्र नहीं खोला गया हे तो फिर बात साफ़ हे के कोटा से केंद्र का सोतेला व्यवहार चला आ रहा हे । कोटा के परीक्षार्थी अगर बाहर परीक्षा देने जायेंगे तो बस उनके परिजनों पर तीन करोड़ रूपये का अतिरिक्त प्रभार पढ़ेगा , कितनी अजीब बात हे के देश भर के बच्चे कोटा में आकर कोचिंग कर रहे हें यहाँ स्थायी और अस्थायी रूप से उनका बसेरा हे फिर भी कोटा से जुड़े लोगों को यह सजा आखिर किस लियें दी जाती हे इसका किसी के पास जवाब नहीं हे । इस मामले में कोटा के कोंग्रेसी नेता और निर्वाचित जन प्रतिनिधि तो कान में तेल डाल कर खामोश बेठे हें जेसे उन्हें कोटा और कोटा की समस्याओं से कोई लेना देना ही नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विचारणीय आलेख्।
जवाब देंहटाएं