दोस्तों आज दिवाली हे
लेकिन क्या करें
मोसम से कोई नहीं जीत सकता
और कहते हें
के एक मच्छर
आदमी को जाने किया बना देता हे
इसलियें शायद मच्छर ने हमें प्यार कर लिया
और फिर वोह मच्छर मादा थी इसलियें मादा मच्छर के खतरे तो आप जानते ही हे
मच्छर ही क्यूँ मादा कोई भी हो होती तो खतरनाक ही हे
बस इसीलियें शायद हमे डेंगू या चिकन गुनिया हो गया हे
डॉक्टरों को तो काफी लम्बी जांचों के बाद ही पता चलेगा
लेकिन अब गोलियां खाली हे
बिस्तर पर पढ़े पढ़े जब बोर हो गये
तो दीपावली की इस खुशहाली पर हम आपके साथ जुड़ना चाहते हें
आपकी दुआएं फिर से हमें जल्दी स्वस्थ कर देंगी
इस लियें फिर से हेप्पी दिवाली के नारे के साथ
आज सुबह ९.३० बजे को अपनी सुबह मानकर
दिन की शुरुआत कर रहा हूँ
आप लोगों का प्यार हे इसलियें जनता हूँ
एक मच्छर तो क्या हजारों मच्छर और मच्छरनी
भी अपना कुछ नहीं बिगड़ सकते
तो दोस्तों ,बहनों,भाईयों आदर्नियों
एक बार फिर दीपावली मुबारक हो।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मच्छर और मच्छरनी, हा हा हा
जवाब देंहटाएंदीवाली की बधाई और शुभकामनाएं