आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 नवंबर 2010

ब्लोगर भाई ललित जी राजस्थान से रवाना

टॉप ब्लोगर ललित जी पिछले कुछ दिनों से राजस्थान यात्रा पर थे कुछ लम्हों के दोरान कोटा में अपनी सुगंध बिखेरने के बाद ललित जी चित्तोड़ के लियें रवाना हो गये थे और फिर वोह वहां सीमेंट फेक्ट्री की एक कोलोनी में जाकर केद हो गये राजस्थान में उनका बी एस ऍन एल मोबाइल था के भाई साहब नहीं लगेगा की तर्ज़ पर लगने का नाम ही नहीं ले रहा था यह तो इस पर था के भाई ललित शर्मा जी के दोस्त खुद बी एस ऍन एल में महा प्रबन्धक पद पर तेनात थे उन्होंने बहुत प्रयास किये बाद में दुसरे आइडिया मोबाइल से अपना काम चलाते रहे , आज में भाई ललित जी को याद कर रहा था क्योंकि उनसे मुझे ब्लोगर की दुनिया की खोजबीन कर बहुत कुछ गुर चोरी करना हे मदद भी लेना हे इसी बीच मोबाईल की घंटी बजी देखा तो भाई ललित जी का खुद का फोन था में खुश हो गया और फिर बात जब हुई तो बस ब्लोगर पावला जी की माता के निधन और एक भाई ब्लोगर के पिता के निधन के गम में वोह खो गये उन्हें बेहद अफ़सोस था की वोह इस दुःख की घड़ी में उनके सबसे प्रिय पावला जी के साथ नही हें मेरा मन उनसे बहुत बहुत बात करने का था लेकिन वोह ट्रेन में बेठ चुके थे दिल्ली के लियें उन्होंने रवानगी ले ली हे अफ़सोस इस बात का हे के यहाँ भी नेटवर्क बेरी हो गया और फिर नेटवर्क ग्द्ब्दाने की वजह से कनेक्शन गोल हो गया लेकिन में सोचता रहा के एक बार मिलन होने के बाद ललित जी की शख्सियत उनके रिश्तों की महक ऐसी हे के अगर नेटवर्क या कोई भी वर्क कनेक्शन काटने की तय्यारी कर ले लेकिन मन का कनेक्शन और प्यार तो बस बना ही रहेगा बस अब ललित जी अपने सफर के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचें तो उनसे काई गुर लेते रहेंगे इश्वर उनकी यात्रा सुखद और सफल करे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

  1. टॉप ब्लोगर ललित जी की यात्रा के लिए शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. ललित जी को यात्रा की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. शायद रोहतक ब्लॉगर्स सम्मेलन की तैयारी में निकले है...ललित जी की यात्रा शुभ हो....

    जवाब देंहटाएं
  4. ललित जी की यात्रा शुभ हो सफल हो .

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...