आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2010

दीपावली पर उल्लू की हत्या से चिंतित सरकार

दोस्तों उल्लू समाज में एक गाली मन जाता हे किसी भी लापरवाह अनियमित कम करने वाले उत्पाती को उल्लू उल्लू का पट्ठा कहकर सम्बोधित क्या जाता हे लेकिन तांत्रिकों और दवा बनाने वालों के लियें यही उल्लू वरदान हे , इतना ही नहीं इन दिनों उल्लू की हेरी पोर्टर के किरदार के कारण पूछ बढ़ गयी हे जबकि कई लोग अन्धविश्वास के चलत दीपावली के वक्त विशेष तरीके से लक्ष्मी का वाहन होने के कारण इस उल्लू को घर में लाकर इसकी हत्या कर देते हे उनका मानना हे के लक्ष्मी घर आ तो गयी लेकिन वाहन यानि उल्लू के बगेर वापस नहीं जा सकेगी और घर में रहकर घर को सुख सम्रद्धि देगी बस इसलियें उल्लू की हत्या करने की परम्परा हे ।
देश में लगातार उल्लुओं की संख्या घटने से वन और पर्यावरण मंत्रालय चितित हे हालत यह हे के कल वन मंत्री जय राम रमेश ने लम्बा छोड़ा भाषण दे मारा उनका कहना हे के देश में दो तरह की उल्लू प्रजातियाँ हे जो किसानों के लियें खेती के कार्यों में बहुत उपयोगी हें लेकिन अंग्रेजी लेखक हेरी पोर्टर के एक किरदार के साथ उल्लू रहता हे और इसी से प्रभावित हो कर लोग उल्लू पालने लगे हें इतना ही नहीं फेशन के तोर पर बढ़े घर के लोग एक दुसरे को उल्लू भेंट में दे रहे हें मंत्री जी का कहना हे के उल्लू को संरक्षित किये जाने के प्रयास तेज़ी पर हे उन्होंने कहा की उल्लू की प्रजाति वन संरक्ष्ण अधिनियम में संरक्षित हे और इससे छेड़छाड़ पर सजा का प्रावधान हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...