तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 नवंबर 2010
मंत्री भरत सिंह ने फिर मचाया बवाल
कोटा के पंचायत राज मंत्री भरत सिंह कोटा के ही गृह मंत्री शांति धारीवाल के विभागों के पर कतरने की खुली कार्यवाही में लगे हें कल उन्होंने अभेड़ा बाय्लोजिक्ल पार्क में नगर विकास न्यास को देने से इंकार क्या था , आह कोटा सी ऐ डी सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में पुलिस उप अधीक्षक और महिला परामर्श केंद्र के कार्यालयों को सम्भागीय आयुक्त द्वारा विधिवत आवंटित कार्यालयों पर उन्होंने रोक लगवा दी हे , पुलिस विभाग शांति धारीवाल के पास हे इसीलियें मंत्री भरत सिंह ने शांति धारीवाल को नीचा दिखाने की गरज से यह निर्णय लिया हे , भरत सिंह के इस निर्णय में वोह इतने उतावले हुए के इससे उन्बके और भाजपा के जिला प्रमुख के सम्बन्ध भी उजागर हो गये हें कोटा में जिला परिषद में कोंग्रेस का स्पष्ट बहुमत था और इसी बहुमत के चलते यहाँ शांति धारीवाला ने अपने समर्थ नईमुद्दीन गुड्डू को जिला प्रमुख का टिकिट दिलवाया था लेकिन मंत्री भरत सिंह ने कोंग्रेसियों के वोटों की भाजपा के प्रत्याक्षी नन्दवाना के पक्ष में क्रोस वोटिंग करवाई और फिर नतीजन कोंग्रेस के प्रत्याक्षी बहुमत होते हुए भी हार गये उस वक्त तो भरत सिंह ने भाजपा से सम्बन्ध होने से इंकार क्या था लेकिन अब न्न्वना से उनके सम्बन्ध उजागर होने लगे हे और आज पुलिस विभाग को कमरे देने के सम्भागीय आयुक्त के निर्णयों को रुकवाकर तो उन्होंने अपनी खीज और धारीवाल से सीधी दुश्मनी उजागर कर दी हे लेकिन भरत सिंह अभी शायद लोह पुरुष और लोकप्रिय मंत्री शांति कुमार धारीवाल के जलवे को नहीं जानते उनके पास सो सुनार की और एक लुहार की कहावत वाली चले हें लेकिन वोह अभी सन्घठन की मां मर्यादाओं में बंधे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
जवाब देंहटाएं