आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2010

ओबामा की सुरक्षा और नो सो करोड़

जी हाँ दोस्तों मेरा भारत महान हे यहाँ घर में गरीबी हो घाटे का बजट हो या फिर कोई देश जहाँ हमारे देश के नेता या अभिनेता जाते हों वोह देश सुरक्षा के नाम पर उनके चड्डी बनियान तक उतरवा लेते हों उन्हें सुरक्षा जांच के नाम पर अपमानित करते हों उसी देश के राष्ट्रपति के आगमन पर हम उनकी शर्तों पर खुद की तलाशी दिलवाने के बाद हमारे प्रधानमन्त्री या राष्ट्रपति भवन को छोड़ कर खुद जहां यह लोग ठहरे होते हें वहां जाकर इनसे मिलते हें ,दोस्तों में किसी और की नहीं सदियों से भारत की एकता अखंडता और सुख शान्ति का दुश्मन देश रहे महा आतंकवादी देश अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा की बात कर रहा हूँ , यह जनाब हमारे देश में आयेंगे और अमेरिका के ३०० कमांडों २५०० कर्मचारी लायेंगे इन पर हमारे देश को इस गरीबी की हालत में ९०० करोड़ रूपये खर्च करना पढ़ रहे हें बाकी छोटे मोटे करोड़ों के खर्च अलग से हें , आप सभी जानते हें के ९०० करोड़ रूपये में हमारे देश में एक न्य य्ध्योग स्थापित हो सकता हे जिसमे कमसे कम ९०० लोगों को आजीवन रोज़गार और देश कोआर्थिक सम्बल मिल सकता हे लेकिन देख लो अपने देश में हमें यानी हमारे प्रधानमन्त्री और दुसरे नेताओं को नंगा करने वाले अमेरिका के कर्मचारियों कुत्तो की भी कितनी पूंछ हो रही हे इतना ही नहीं जनाब यह हमारे प्रधानमन्त्री राष्ट्रपति जी से अपनी सुरक्षा की शर्तों पर मिलेंगे और इसके पहले इनके कमांडो हमारे देश के सरताजों की तलाशी लेंगे यह हमारे देश के नेताओं से मिलने उनके घर या फिर कार्यालयों में नहीं जायेंगे बलके हमारे नेता इनसे मिलने जहां यह बुलाएँगे वहां जायेंगे हे ना हमारे नेता अमेरिका के गुलाम लेकिन फिर भी मेरा भारत हे महान । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. 900 करोड़ का खर्चा होगा और 90000 करोड़ अमेरिका अपने तिकरम और इस देश के भ्रष्ट मंत्रियों की वजह से व्यापार के जरिये इस देश को लूटेगा....भूखा और नंगा रहेगा इस देश का आम नागरिक यानि लाचार और मजबूर इंसान........इस देश के 99 प्रतिशत मंत्री शर्मनाक तरीके के भ्रष्ट और इस देश और समाज के गद्दार हैं......सामाजिक जाँच और इमानदार सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्रालयों के गुप्त फाइलों की जाँच से इस बात को पूरी तरह साबित कर इन मंत्रियों को जनता के सामने नंगा किया जा सकता है....कास ऐसा इस देश की जनता पूरे देश में सड़कों पर दस दिन एकजुट होकर उतरकर कर पाती....तो इस देश में कोई गरीब नहीं होता .....

    जवाब देंहटाएं
  2. सच्ची खरी बात की है आपने...हमें क्या जरूरत है जो अमेरिका के तलुवे चाटें?

    नीरज

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...