तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 अक्तूबर 2010
कोटा में अंसारी समाज का सबसे बढ़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन
कोटा में अंसारी समाज की तरफ से यहाँ गुमानपुरा स्थित मल्टीपर्पस स्कुल में सबसे बढा सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा हे , कोटा में इस सम्मेलन में सभी मुस्लिम जाती के लोगों के जोड़ों का अविवाह हो रहा हे इस सम्मेलन में करीब २३६ जोड़े यानि ४७२ परिवारों की शादी हे जिसमें प्रति व्यक्ति ५० आदमियों का निमन्त्रण था इस सम्मेलन में खाटा पूरी जो यहाँ की स्वादिष्ट डिश मानी जाती हे खूब खायी गयी , सम्मेलन में आयोजकों ने सभी जोड़ों को अच्छा दहेज़ का सामान भी दिया हे , कल इस आयोजन में शादी के जोड़ों की आयु और कानूनी वेद्धता का जब भोतिक सत्यापन क्या गया तो दो जोड़े ऐसे थे जिनकी आयु कम थी और इसीलियें उनको विवाह करने से रोक दिया गया , राजस्थान सरकार ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजकों को प्रति जोड़ा १५ हजार की आर्थिक मदद देने का कानून बनाया हे जिसमे से ७५०० रूपये तो जोड़ों को दिए जाने हे जबकि इतनी ही राशी आयोजकों को आयोजन खर्च के नाम पर दी जायेगी इसके लियें यहा प्रथक से बढ़ा कानून बनाया गया हे , कोटा में इस सम्मेलन का राजनीति रूप भी देखने को मिला हे य्हना गृह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल सहित सेकड़ों राजनेता कोंग्रेस भाजपा से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)