तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 अक्तूबर 2010
कोटा झालावाड मार्ग पर सोना ही सोना
जी हाँ मेरे ब्लोगर भाइयों यह सच हे कोटा में आज एक अजब दास्ताँ हुई यहाँ कोटा झालावाड मार्ग पर स्थित कसार गाँव के यहाँ एक तर्क में से कुछ बोरे नीचे गिरे और उसमें से सुनहरे रंग की छड़ें नीचे बिखर गयीं फिर क्या था लोगों ने रुक कर इन छड़ों को सोने की मानकर उठाना शुरू कर दिया थोड़ी देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फेल गयी और इलाके में एकत्रित भीड़ से सडक जाम हो गयी थोड़ी देर में प्रशासन और पुलिस ने जाकर मोर्चा संभाला , इस बीच सेकड़ों लोग सुनहरी छड़ों को सोने की छड़ें समझकर लेकर भागने लगे थे पुलिस और प्रशासन ने भी इन छड़ों को देखा जब इन सुनहरी छड़ों का विशेषग्य परिक्षण करवाया तो पता चला की यह सोने की छड़ें नहीं बलके पीतल की छड़ें हें जो किसी ट्रक से जाते वक्त बिखर कर नीचे गिर गयी थीं अब पुलिस प्रशासन उस ट्रक की तलाश में हे जिससे यह पीतल की छड़ें गिरी हें , लेकिन आज दिन भर कोटा , झालावाड और दूरदराज़ के इलाकों में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही और लोग कहते रहे की खोदा पहाड़ और निकली चुहिया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
:-)))
जवाब देंहटाएं