तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्तूबर 2010
दिल्ली में फिर अंडर ग्राउंड पार्किंग हादसा
घटिया निर्माण और फिर दुर्घटनाओं का शहर बन चुके दिल्ली महानगर में दुर्घटनाएं आम हो गयी हें , आज सुबह वहां अंडर ग्राउंड पार्किंग का पुल ढह जाने से एक बहुत बढ़ा हादसा हो गया और नतीजन वहां कई लोग हताहत हो गये कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये । दिल्ली में यह हादसे आम बात हो गये हे पहले मेट्रो पुल गिरा फिर कोमन वेल्थ गेम के निर्माण का घटियापन जग ज़ाहिर हे फिर यह पार्किंग का हादसा इस बात का सबूत हे के वहां के सिविल इंजीनियर और ठेकेदार तकनीकी रूप से अज्ञानी तो हे ही सही लेकिन गुणवत्ता में वोह समझोता कर भरी भ्रटाचार फेला रहे हें लेकिन भाई यह तो दिल्ली हे यहाँ नहीं लगता के प्रधानमन्त्री राष्ट्रपति और सी बी आई के प्रमुख यहाँ रहते हों या काम करते हों बस ऐसा लगता हे के वोह मूर्ति बन गये हें और दिल्ली में ठेकेदार और सिविल इंजीनियर मजे कर रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)