आपात काल के दोरान सरकार का कानून तोड़ने वाले लोगों को सरकार ने गिरफ्रतार किया था और सभी गिरफ्तार शुदा लोगों के लियें राजस्थान में भाजपा सरकार ने मिसा बंदी पेंशन योजना का कानून बना कर प्रति माह पेंशन देने का कानून पारित क्या था लेकिन कोंग्रेस सरकार आ जाने के बाद सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी हे गेर कोंग्रेसी सरकार के राज्यों में पेंशन योजना लागु हे ।
राजस्थान में मिसा बंदियों को पेंशन मिले इसके लियें मिसा बंदी फरीदुल्ला प्रारम्भ से ही प्रयासों में जुटे हें उसी संघर्ष का नतीजा हे के सभी मिसा बंदी कोटा में एकत्रित हुए और यहाँ एक पड़े आयोजन में पूर्व कनून मंत्री शांति भूषण के पुत्र वरिष्ट वकील अशोक भूषण इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे , पिछले दिनों फरीदुल्ला ने सुचना के अधिकार के तहत सभी कांग्रेस भाजपा के नेताओं की आपातकाल के पूर्व की स्थिति और आपातकाल के बाद उनकी अचानक बढ़ी आर्थिक स्थिति का ब्यौरा माँगा था जिसके बाद से ही कुछ दिनों में बने करोडपति अरबपति नेताओं के पेरों तले जमीन खिसक गयी खेर मिसा बंदियों के लियें गेर कोंग्रेसी लोग तो लामबंध हे लेकिन कोंग्रेस कहती हे के कोंग्रेस के खिलाफ काम करने वाले लोगों को केसे पेंशन पुरस्कार दे दें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
achhi news...ve pansion ke hakdaar hain.
जवाब देंहटाएं