आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अक्तूबर 2010

राज्यपाल ,पायलेट और कोटा पुलिस

कोटा में आज महामहिम राज्यपाल जनाब शिवराज जी पाटिल के कोटा आगमन पर जब उनके राजकीय वायुयान के पायलेट विधि अनुसार सर्किट हाउस फ्रेश होने के लियें गये और वापसी में राज्यपाल के आने के आधे घंटे पूर्व आपात वाहन में सर्किट हाउस से वापस एयरपोर्ट जाना चाहा तो उन्हें गेट पर ही सुरक्षा को नाम पर एसपी इंटेलिजेंस और थानाधिकारी गुमानपुरा ने रोक दिया , वाहन में बेठे महामहिम राज्यपाल के पायलेट जी से खा गया के आप सामान चेक कराओ और फिर यहाँ से पैदल रवाना हो जाओ जबकि महामहिम के पायलेटों के लियें ऐसा नियम नहीं हे वोह महामहिम के आने के आधे घंटे पूर्व ही वायुयान के इंजन को स्टार्ट कर बेठ जाते हें इसलियें पायलेटों ने एसपी इंटेलिजेंस और थानाधिकारी गुमानपुरा को समझाना चाहा तो वोह नहीं समझे और जिद पर अध् गये बस फिर क्या था पायलेट लोग अपनी गाडी घुमा कर एयरपोर्ट के बाहर ले गये और दूर जाकर साइड में खड़े हो गये उन्होंने अपने अधिकारीयों को इसकी सुचना दी तो फिर आई जी कोटा रेंज ने हस्तक्षेप क्या तो पायलेट तस से मस नहीं हुए बार बार उन्हें अंदर लेजाने का प्रयास क्या लेकिन पायलेट नहीं मने इस बीच महामहिम महोदय कोटा आ गये और वायुयान का इंजन वक्त के पहले चालु नहीं होने पर उन्हें सारा मामला समझ में आया और काफी देर बाद यह मामला ठंडा हुआ , अब हालत यह हें के पुलिस पायलेट को और पायलेट पुलिस को निशाना बनाने के प्रयासों में जूते हें लकिन अभी तक सरकार ने इस घटना को गम्भीरता से नहीं लिया हे और कोई जाँच कार्यवाही नहीं की हे जबकि पुलिस प्रशासनिक और पायलेट तालमेल नहीं होने से कभी भी बड़ा बखेड़ा खड़ा हो सकता हे जो किसी भी वी आई पी की सुरक्षा के लियें नुकसानदायक हो सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...