तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 अक्तूबर 2010
राजस्थान के पूर्व मंत्री ओंकारलाल जी का निधन
एक बुरी खबर हे कोटा से विधायक बन कर कोंग्रेस सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे वरिष्ट वकील ओंकारलाल जी चोहान का कल रात्रि आकस्मिक नीदं हो या वोह ९० वर्ष के थे , इस उम्र में भी ओंकारलाल चोहान अदालत में आते जाते रहते थे और उनकी जिंदादिली के किस्से आम रहते थे उन्होंने अपने जीवन में बुढापे को कभी भी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया उनकी जिंदा दिली से वोह दिल और शरीर से जवान बने रहते थे , कल उनके निधन के बाद यहाँ कोंग्रेसियों में शोक की लहर दोड गयी हे , ओंकार लाल जी चोहान के पार्थिव शरीर का आज दोपहर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा , वोह वरिष्ट वकील थे इसलियें अभिभाषक परिषद कोटा में भी उनके निधन पर शोकसभा का आयोजन रखा जानेवाला हे , चोहान के मंत्री कार्यकाल में भ्रष्ट अधिकारी उनसे खोफ खाते थे हालत यह थे के कई अधिकारी तो उनकी गाड़ी देखते ही भागमभाग लगा देते थे वोह आकस्मिक जाँच पर विश्वास करते थे चोहान राजस्थान के सबसे मजबूत मुख्यमंत्री मोहन लाला सुखाडिया के कार्यकाल में मंत्री थे वोह झालावाड से सांसद भी रहे हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजथान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
श्रृद्धांजलि!!
जवाब देंहटाएं