तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 अक्तूबर 2010
मानवता सस्ती हुई केवल दस रूपये के लियें हत्या हुई
इस क्रूर समाज में जीवन का कोई मोल नहीं हे केवल दस रूपये के चंदा विवाद में ऐ को व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ा हे । राजस्थान के कोटा सम्भाग में झालावाड जिले के एक चोराहे पर कल जब सभी मजदूर अध्त्ते हुए तब कुछ मजदूरों की टोली ने नवरात्रा के नाम पर दस रूपये का चंदा माँगा एक मजदूर ने चंदे के लियें दस रूपये देने से चंदा टोली को इंकार कर दिया , बस फिर क्या था चंदा टोली के लोग आवेश में आगये और उन्होंने चंदा देने से इंकार करने वाले मजदूर तेजकरण को पकड़ कर बेरहमी से लातों घूसों से पीटना शुरू कर दिया यह ज़ालिम लोग इस तेजकरण मजदूर को जब तक पीटते रहे तब तक उसने पनी सांसे नहीं छोड़ दिन और फिर यह लोग इस मजदूर को मरा हुआ छोड़ कर भाग गये । झालावाड की यह घटना पुरे समाज और मानवता को कलंकित कर देने वाली हे वेसे तो राजस्थान में चंदाखोरी के मामल में विवाद आम बात हे लेकिन केवल दस रूपये के खातिर आज एक व्यकित की जान लेना मानवता पर ललकार हे। खेर झालावाड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)