तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 अक्तूबर 2010
सरकारी भवन की छत गिरने से डोक्टर की म़ोत
राजथान के सिरोही जिले में अस्पताल में कार्यरत डोक्टर राजेन्द्र अरोरा के सरकारी आवस के मकान की छत गिर जाने के कारण कल अस्पताल परिसर में ही उनकी अकाल म़ोत हो गयी ,सरकार इस ज़िम्मेदारी से बचने के लियें कह रही हे की सरकार ने जिस भवन में डोक्टर रहते थे उसे पहले ही जर्जर घोषित कर दिया था , सवल हे के जब सरकार ने भवन को जर्जर घोषित क्या तो फिर चिकित्सक को उसमें रहने क्यूँ दिया जा रहा था इसके लियें तो कोई अधिकारी जुर ज़िम्मेदार मन जन चाहिए , लेकिन राजस्थान में सरकारी इमारतें रख रखाव के आभाव और ठेकेदारों से कमिशन बाज़ी के चलते आज भी जर्जर स्थिति में हे और दुर्घटना का निमन्त्रण दे रही हे अब सरकार को इस घटना से सबक लेकर राजस्थान की सभी सरकारी इमारतों का भोतिक सत्यापन करवाना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली किसी बढ़ी दुर्घटना को पहले ही रोका जा सके क्यूंकि सावधान हटी दुर्घटना घटी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)