आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्तूबर 2010

कोटा में आई आई टी का केंद्र फिर नहीं

देश भर में आई आई टी और जे इ इ की परीक्षाओं में हजारों हजार छात्रों के चयन की तय्यारी करवाने वाले कोचिंग गुरुओं के इस कोटा शहर में इस बार फिर मानव संसाधन मंत्रालय ने आई आई टी ओ जे इ इ इ के परीक्षा केंद्र नहीं दिए हें , ना इन्दाफी की हद देखिये के कोटा में करीब एक लाख छात्र इन परीक्षाओं की तय्यरियाँ कर रहे हें लेकिन छात्र यहाँ परीक्षाओं की तय्यारी तो कर सकते हे बस आयु आई टी और जे इ इ के इम्तिहान कोटा में नहीं दे सकते उन्हें इम्तिहान देने के लियें जयपुर और दूसरी दूर दराज़ जगहों पर जाना पढ़ेगा। केंद्र और राजस्थान सरकार की सांठ गाँठ से पहले कोटा से स्वीक्रत शुदा आई आई टी का कोलेज जोधपुर गया और अब लगातार दो वर्षों से कोटा में इन केन्द्रों के स्थापित नहीं होने से लाखों बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. शायद इसके पीछे परीक्षा आयोजको की यह भावना है कि आई आई टी की परीक्षा कोटा की तरह व्यवसायिक तेयारी से न दी जावे एवं परीक्षा में कोटा के व्यवसायिक संस्थान इंटरफियर न कर पायें

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...