तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 अक्तूबर 2010
कोटा में आई आई टी का केंद्र फिर नहीं
देश भर में आई आई टी और जे इ इ की परीक्षाओं में हजारों हजार छात्रों के चयन की तय्यारी करवाने वाले कोचिंग गुरुओं के इस कोटा शहर में इस बार फिर मानव संसाधन मंत्रालय ने आई आई टी ओ जे इ इ इ के परीक्षा केंद्र नहीं दिए हें , ना इन्दाफी की हद देखिये के कोटा में करीब एक लाख छात्र इन परीक्षाओं की तय्यरियाँ कर रहे हें लेकिन छात्र यहाँ परीक्षाओं की तय्यारी तो कर सकते हे बस आयु आई टी और जे इ इ के इम्तिहान कोटा में नहीं दे सकते उन्हें इम्तिहान देने के लियें जयपुर और दूसरी दूर दराज़ जगहों पर जाना पढ़ेगा। केंद्र और राजस्थान सरकार की सांठ गाँठ से पहले कोटा से स्वीक्रत शुदा आई आई टी का कोलेज जोधपुर गया और अब लगातार दो वर्षों से कोटा में इन केन्द्रों के स्थापित नहीं होने से लाखों बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपकी चिंताएं वाजब हैं ...पर व्यवस्थापकों को है चिंता ?
जवाब देंहटाएंकविता मुझको समझ ना आयी ........कर रहा हूँ समझने की पढ़ाई !
शायद इसके पीछे परीक्षा आयोजको की यह भावना है कि आई आई टी की परीक्षा कोटा की तरह व्यवसायिक तेयारी से न दी जावे एवं परीक्षा में कोटा के व्यवसायिक संस्थान इंटरफियर न कर पायें
जवाब देंहटाएं