जी हाँ दोस्तों कुरान शरीफ मुस्लिमों का धर्म ग्रन्थ जो खुदा यानी इश्वर का भेजा गया संदेश हे यह ला इलाह इल्लल्लाह मोह्म्म्दुर र्सुल्लाल्लाह यानी नहीं हे कोई खुदा के सिवा और मोहम्मद उसके रसूल हें का संदेश देता हे इस कुरान मजीद को मुसलमान ईश्वरीय किताब पवित्र ग्रन्थ कहते हें इस ग्रन्थ में जीने से लेकर मरने तक और जबसे दुनिया बनी हे और जब दुनाया खत्म होगी इसके बाद क्या होगा सभी जानकारियाँ हें कुल मिला कर इसमें मुसलमानों के जीने के सिद्धांत हें और यह एक मुस्लिम संविधान हे ।
पैगम्बर हुजुर का जन्म २२ अप्रैल ५७१ में सुबह ४.४५ पर हुआ जो २२३३० दिन यानी ६३ साल ४ दिन खुदा का पैगाम देते रहे आपकी पेग्म्बरी ८१५६ दिन यानी २३ साल रही।
कुरान मजीद में ११४ सूरतें,३० पारे ,५४० रुकुह,६६६६ आयतें १४ सजदे , ८६४३० अलफ़ाज़,३२२६७१ अक्षर, ५३२४३ जबर ,३९५८२ ज़ेर , ८८०४ पेश,१२५३ तश्दीद ,१७७१ मद, १०५६८२ नुक्ते, ४८८७२ अलीफ, ११४२८ ब, १०९९ त, १२७६ स ,३३७३ जीम, ३७९३२ हे , २४१६ख ,५६०२ द,४६७७ जाल, ११७९३ र ,१५९० ज ,५८९१ सीन, २२९३ शीन, २०१३ स्वाद, १६०७ दुआद, १२७७ तोय, ८४२ जॉय, ९२२० ऍन, २२०८ गेन, ८४९९ फ , ६८१३ काफ, ९५०० काफ, ३०४३२ लाम, २६५६० मीम, ४५१९० नून, २५५३६ वाव ,१९०७० दो चश्मी हे , ४७२० लामअलीफ, ४५९१९ य हे। लोग कहते हें के कुरान एक सिलेबस हे मोहम्मद स.अ.व्.इसके टीचर हें और अल्लाह इसका एक्जामिनर हे इसलियें कुरान पढो इसका पालन करो और इस इम्तिहान पास हो जाओ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान कल पढिये भगवत गीता का सारांश
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
...bahut sundar !!!
जवाब देंहटाएं