आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्तूबर 2010

प्रेस क्लब के वरिष्ट सदस्यों का सम्मान

कोटा प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में नव निर्वाचित कार्यकारिणी और वरिष्ट पत्रकारों के सम्मान समारोह में बोलते हुए राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा हे के पत्रकार चोथे स्तम्भ होते हें और इनकी मजबूती से ही देश के तीनों लोकतंत्र निष्पक्ष और सक्रिय रह सकेंगे। मंत्री प्रसादीलाल मीणा ने कहा के पत्रकार छोटे बड़े नहीं होते वोह काम से बड़े होते हें उन्हें निष्पक्षता से अपना काम करना चाहिए ताकि देश से भ्रस्ताचार हट सके और सामजिक न्याय लोगों को मिल सके।
प्रेस क्लब कोटा के चुनाव में निर्वाचित लोगों और वरिष्ट जनों के सम्मान समारोह का आयोजन राधिका सेवा संस्थान के अध्यक्ष धनेश अग्रवाल और ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष आबिद अब्बासी ने क्या था इस समारोह एन आज साठ वर्ष की उम्र पर कर चुके वरिष्ट पत्रकारों और प्रेस क्लब सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लियें विशिष्ट पत्रकारों को सम्मानित क्या गया । समानित हुए पत्रकारों में साप्ताहिक मजदूर चेतना के पत्रकार जयनारायण सक्सेना ,एकात्म के गजेन्द्र सिंह सोलंकी,आग के अक्षर के अजित सिंह मधुकर ,ओद्योगिक क्रषि के भंवर सिंह सोलंकी ,प्रेस क्लब के स्थापक और कोटा से पहले देनिक का प्रकाशन करने वाले पत्रकार भंवर शर्मा अटल देश की धरती के हुक्म चंद जेन , जाग्रति के इन्द्र्नाराय्न सक्सेना, कोटा रिपोर्टर के माल सिंह शेखावत ,किसान संदेश के चन्द्रवीर सिंह शेखावत ,आज का भारत के महेंद्र नाथ चतुर्वेदी,शम्भु लड्पुरी ,नवज्योति के जगेन्द्र भटनागर, अरुण सक्सेना, मदन गोपाल जी शर्मा, सजग सिपाही के कमल सिंह गहलोत,स्वतन्त्रता सेनानी आनन्द लक्ष्मण खांडेकर , बी एम बांठिया, विजय माथुर ,नरेश विजयवर्गीय,रिछपाल पारिक,रशीद पेपर वाला ,मुनीश जोशी ,राम रमण शर्मा, गया प्रसाद जी बंसल,मदन मदिर, दुर्गा शंकर जी गहलोत
को शाल उड़ा कर और श्रीफल भेंट कर सम्मानित क्या गया ।
पत्रकारों में विशेष सेवाओं के लियें के एल जेन अधिकार , जी डी पटेल, रफीक पठान,योगेश जोशी,प्रद्युम्न शर्मा कुंवर जावेद, अर्जुन दास दयानी, मुकेश गालव रिन्द्र शर्मा, संजीव सक्सेना, रजत खन्ना, मनोहर पारिक, कय्यूम अली,बद्रीप्रसाद गोतम , सुनील माथुर ,गजेन्द्र व्यास, सुधीन्द्र गोड, ऐ एच जेदी,ऐ डी चड्डा, विजय नारायण सक्सेना, ॐ नारायण सक्सेना श्रीमती हेमलता शर्मा का विशेष कार्यो के लियें समान में नाम था जबकि नव निर्वाचित कार्यकारिणी में धीरज गुप्ता तेज ,नीरज गुप्ता,ओमेन्द्र सक्सेना,हरिमोहन शर्मा,पवन पारिक,मालसिंह शेखावत,चन्द्र प्रकाश चंदु,अख्तर खान अकेला,गिरीश गुप्ता,लोकेश जोशी,संजय शर्मा के नाम शामिल थे ।
कार्यक्रम में राधिका सेवा संस्थान के धनेश अग्रवाल और श्रीमती इंदिरा अग्रवाल ने मंत्री प्रसादीलाल मीणा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...