तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 अक्तूबर 2010
ललित मोदी के खिलाफ ४७० करोड़ का घोटाला
बी सी सी आई के पूर्व करता धर्ता ललित मोदी के खिलाफ क्रिकेट घोटाले का विश्व में सबसे बड़े घोटाले का मामला सामने आया हे , दक्षिणी भारत में ललित मोदी के खिलाफ अधिक्रत रूप से एक एफ आई आर दर्ज कराई गयी हे जिसमे ललित मोदी के खिलाफ ४७० करोड़ रूपये के घोटाले के आरोप लगाये गये हें यह घोटाला उन्होंने सुरक्षा और अतिथि के नाम पर क्या हे , ललित मोदी के खिलाफ क्रिकेट बोर्ड पहले ही कठोर निर्णय ले चुका हे , ललित मोदी इन सभी मामलों से खुद को बचाने के लियें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक चले गये हें लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिली हे हालत यह हें के मोदी के अपने भी उनसे मुंह मोड़ने लगे हें । खेर अब रिपोर्ट अधिक्रत रूप से लिखाई गयी हे इसलियें कोई न कोई तो नतीजा निकलेगा ही इसीलियें कहते हें के बुरे काम का बुरा नतीजा होता हे बड़े बूढ़े कहते हें के जब आपके पास ताकतर हो तो आसमां पर देख कर अकड कर ना चलो नीचे ज़मीं पर देख कर चलो ताके कल यही ज़मीं तुम्हारे काम आये लेकिन ललित मोदी ने राजथान की मुक्यमंत्री वसुंधरा का साथ मिलने के बाद खुद को साडी ताकतों से उपर मान लिया था और आज इसीलियें परेशानी में उनके अपने भी साथ छोड़ कर भाग गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)