कोटा में पहले भाजपा का महापोर था
में और मेरी तरह कई लोग
घर से
इसलियें नहीं निकलते तहे
क्यूंकि
भाजपा बोर्ड में शहर की सडकें खुदी थीं
सडको पर आवारा जानवरों का उत्पात था
चुनाव हुए हमने मेंहनत की
कोंग्रेस की दिल्ली जयपुर की सरकार देख कर
कोटा में भी कोंग्रेस की माह्पोर हो
इसलियें कड़ी से कड़ी जोड़ने के लियें मेहनत की
हमारी मेहनत रंग लायी कड़ी से कड़ी जुड़ गयी और महापोर कोंग्रेस की बन गयीं
फिर कड़ी से कड़ी जुडी
कोटा के मंत्री जी को स्वायत्त शासन यानि शहरी विकास मंत्रालय मिल गया
में बहुत खुश हुआ
सोचा चलो अबतो कड़ी से कड़ी जुड़ गयी हे
मंत्री भी अपने सरकर भी अपनी महापोर भी अपनी
अब तो शहर इ सफाई सड़के सब चका चक होंगी
दोस्तों में बाहर निकला मोटर साइकल ली
और सडक पर चल दिया
पहले तो एक नाली पर पत्थर ना था वहां धम से गिरा
फिर उठा आगे गंदगी का ढेर था उसमें मोटर साइकल का पहिया फिसल गया
फिर उठा थोडा चलता खड्डे में मोटर साइकल सहित गिर गया
टूटी मोटर साइकल बिगड़ी शक्ल लेकर में डरा सहमा
घर की तरफ मुडा सोचा घर चलो
बस फिर क्या था दो लावारिस गायें लडती हुई आयीं
मेंने बचने की कोशिश की लेकिन वोह मुझसे टकराई
में फिर गिरा धडाम से एक गएँ मुझे कुचलती हुई निकल गयी
में कराहता रहा चिलाता रहा
चेहरे और बदन पर ज़ख्म ही ज़ख्म थे
मोटर साइकल टूटी थी
में चुप छाप उठा और घर चल दिया
में सोचता के कहीं लोग नगर निगम की लाईट में मेरी यह दुर्दशा ना देख लें
सो में कपट छुपता जाने की सोचने लगा लेकिन भला हो नगर निगम का
जो मेरी लुटी पिटी हालत लोग ना देख सकें इसलियें नगर निगम की लाइटें
हमेशां की तरह बंद मिली मेने तसल्ली की सोचा
चलो मुझे इस हालत में
भाजपा के नेताओं ने तो नहीं देखा
नहीं तो बताओ में उन्हें
कड़ी से कड़ी जोड़ने और शहर सुधारने की डींगें मारने का क्या जवाब देता
मेने दिल ही दिल नगर निगम की महापोर को धन्यवाद दिया
सोचा चलो हमेशां की तरह रत की रोड लाइटें बंद थीं
वरना लोग मुझे इस हालत में देखते तो
मेरी सरकार की दरिंदगी के चलते
में तो शर्म से ही मर जाता
सोचा चलो जान बची लाखों पाए
लोट के बुद्धू घर को ए।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)