तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 सितंबर 2010
रघु शर्मा ने भरत सिंह को फिर मानसिक रोगी बताया
कोंग्रेस में विधायक रघु शर्मा और राजस्थान सरकार में मंत्री भरत सिंह के बीच वाक् युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा हे कभी अशोक गहलोत के खासम खास रहे रघु शर्मा अब अशोक गहलोत की आँख की किरकिरी बन गये हें इसलियें रघु शर्मा को खुद की उपस्थिति का एहसास कराने के लियें कुछ ना कुछ जतन करना पढ़ता हे इसी क्रम के चलते हाल ही में विधानसभा में कोंग्रेस विधायक रघु शर्मा ने मंत्री भरत सिंह को मानसिक रोगी बताते हुए इनका इलाज डोक्टर से कराने की सलाह दी थी भरत सिंह उस वक्त तो खामोश रहे लेकिन कल शिक्षक दिव के अवसर पर उन्होंने अपनी भडास निकालते हुए कहा के आज के शिक्षक सही नेतिक शिक्षा नहीं दे रहे हें और इसीलियें ऐसी शिक्षा के चलते लोग मेरे खिलाफ इस तरह का बयान दे रहे हें मंत्री भरत सिंह के इस बयान से रघु शर्मा और भडक गये हें और उन्होंने कल फिर आपा खोते हुए कह डाला के में सही कहा था क्यूँ की मेने भरत सिंह के लियें जो कहा था विधानसभा में कहा था वहां उन्होंने जवाब नहीं दिया और बाहर आज बयान दे रहे हें इसलिए भरत सिंह का मानसिक इलाज जरूरी हो गया हे इस मामले में सी पी जोशी ने पिछले दिनों एक रोजा आफ्टर कार्यक्रम में इस बयानबाज़ी को गभीरता से लेकर इसे गलत बताते हुए ऐसी बयाना बजी से बचने की सलाह दी थी लेकिन देखों कोंग्रेस के अध्यक्ष की बात ना तो भरत सिंह मानते हें ना ही विधायक रघु शर्मा उनकी कोई बात को तवज्जो देते हें इसीलियें सार्वजनिक रूप से इस तरह की बयानबाज़ी की जा रही हे जिससे अनुशासन टूट रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)