आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 सितंबर 2010

शुक्र हे खुदा का

जी हाँ दोस्तों फेसला आ गया और हमारे देश के लोगों ने तमाम भ्रांतियों को अमन सुकून कायम रख झुटला दिया हे देश फेसले से स्तब्ध और प्रफुल्लित हो सकता हे क्योंकि यह एक सतत मनोवेग्यानिक प्रक्रिया हे लेकिन इस माहोल में जो देश से क्या वादा सभी पक्षों ने निभाया हे इसके लियें खुदा का जितना शुक्र अदा क्या जाए हट कम हे खुदा से आगे भी यही इल्तिजा हे के फेसले आते जाते रहें ईंट कंक्रीट के भवन बनते गिरते रहे लेकिन मानवता के मन्दिर इंसानियत की मस्जिद इस देश में हमेशा ता कयामत आबाद रहे और हेम खुदा इतनी ताकत दे के इन हालातों से हम मुकाबला कर सकें हमें खुदा इतनी अक्ल दे के हम इन मामलों को लेकर हमें बहकाने बरगलाने वालों को बेनकाब कर उनका गिरेबान पकड़ सकें । देश में अमन कायम हे इसलिए खुदा का बहुत बहुत शुक्र हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...