तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 सितंबर 2010
गहलोत सरकार में वसुंधरा क्षेत्र में गोली चली तीन मरे
राजस्थान की राजनीती भी कितनी अजब हे यहाँ पिछले दिनों सरपंचों के आन्दोलन के दोरान राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने भाजपा और वसुंधरा पर खुल कर आरोप लगाये थे के वसुंधरा और भाजपा राजस्थान में अस्थिरता पैदा करना चाहती हें सरकार का खुला आरोप था के भाजपा सरकार में लगातार गोलीबारी हुई कई निर्दोष लोगों की म़ोत हुई लेकिन गहलोत सरकार में कहीं भी गोली बारी नहीं हुई और हर आन्दोलन के वक्त सरकार ने समझदारी से काम लिया हे इससे लगने लगा हे के भाजपा किसी ना किसी तरह ओचे हथकंडे बताकर प्रदेश में अस्थिरता फेलाना चाहती हे , इस बयानबाजी के बाद वसुंधरा खुद के ग्रह जिले झालावाड में आयीं और वहां उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ बंदूकें चली भीड़ उमड़ी और इस उत्साह के बाद झालावाड के एक कस्बे मनोहर थाना में आदिवासियों का आन्दोलन हुआ जिसमें राजस्थान के बाहर मध्य प्रदेश से आदिवासियों की भीड़ आई उत्पात मचा भीड़ बेकाबू हुई और पुलिस को हालात काबू में करने के लियें गोली चलाना पढ़ी नतीजन तीन लोगों की अकाल म़ोत हो गयी , वसुंधरा बहुत खुश हुईं उन्होंने बयान दिया लो गहलोत सरकार लाठी गोली की सरकार न गयी हे , गहलोत सरकार ने मिर्तकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये दिए और छेद छाड़ की शिकार भील युवती को पचास हजार का मुआवजा दिया मनोहर थाना में अभी भी स्थति तनाव पूर्ण बनी हुई हे । इस मामले में संयोग कहें या षड्यंत्र यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन एक राज्य में बाहर के दुसरे राज्य के लोग आकर उत्पात मचाएं गोली से उनकी म़ोत हो और ऐसे वक्त पर जब सरकार खुला आरोप लगाये के भाजपा और वसुंधरा सिंधिया अराजकता फेला कर गोली चलवाना चाहती हे इन परिस्थितियों में गोली भी वहां चले जहाँ भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्रीवसुंधरा सिंधिया काजबर्दस्त स्वागत हो रहा हो फिर भी इस मामले में जाँच तो होना ही चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)