तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 सितंबर 2010
अर्जुन देव चड्ढा होलेन्ड में आर्यसमाज का प्रचार कर रहे हें
कोटा ही नहीं राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश भर में आर्यसमाज के विचारों के प्रचारक समाजसेवी,मुखर पत्रकार, जनसेवक और श्रमिक नेता अर्जुन देव चड्डा आर्य समाज के प्रचार के लियें अपने साथियों के साथ होलेन्ड यात्रा पर गये हें । अर्जुन देव चड्ढा कहने को तो भारत देश से दूर हे लेकिन भारत देश की माटी की याद उन्हें लगातार सता रही हे वोह होलेन्ड में आर्य समाज के प्रचार के साथ साथ रोज़ दिन प्रति दिन कोटा के लोगों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए हें । अर्जुन देव चड्डा जिन्होंने हजारों हजार लोगों को एड्स से मुक्ति दिलाई हे और यह लगातार गुब्बारे वाए अंकल के नाम से वेश्याओं में मशहूर रहे हें जनाब चड्डा ऐसी शख्सियत हें जिन्होंने अपने साथियों के साथ लगातार एड्स को नियंत्रित करने इससे बचने के लियें हर क्षेत्र में काम क्या हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत सुन्दर और ज्ञानवर्धक जानकारी दी है आपने ........ आभार
जवाब देंहटाएंपढ़िए और मुस्कुराइए :-
जब रोहन पंहुचा संता के घर ...